BHOPAL शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, गुंडे बदमाशों को चेतावनी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी त्यौहार होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ई- उल- फितर, चैत्र नवरात्र इत्यादि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज लाल परेड मैदान से पैदल वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लगभग 300 जवान तथा 40 चार पहिया वाहन शामिल रहे, जो लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में संवेदनशील इलाक़ों तथा प्रमुख स्थानो, बाजारो में निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य था, संवेदनशील इलाकों के गुंडे बदमाशों को चेतावनी देना। यदि किसी ने भी पत्थर उठाया तो बुलडोजर से पहले पुलिस की लाठी चलेगी।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस कमिश्नर कर रहे थे

फ्लैग मार्च का शुभारंभ पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त श्री जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त श्री संजय सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री संजय अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ आज दोपहर लगभग 04:00 बजे लाल परेड ग्राउंड से किया गया। 

यह है भोपाल के संवेदनशील इलाके

फ्लैग मार्च लाल परेड मैदान से प्रारंभ होकर लिली टॉकीज़ तिराहा, जिंसी तिराहा, बोगदा पुल होते हुए प्रभात चौराहा से अशोक गार्डन, 80 फीट रोड होते हुए भारत टाकीज ओवर ब्रिज होते हुए संगम टॉकीज तिराहा, काली मंदिर, चार बत्ती चौराहा, रेत घाट, रॉयल मार्केट तिराहा लालघाटी चौराहा होते हुए वापस  रेत घाट, पाॅलीटेक्निक चौराहा, राजभवन तिराहे होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ। 

उक्त फ्लैग मार्च में RAF, QRF, SAF एवं थाना प्रभारी, थानों का बल, रक्षित केंद्र, यातायात का बल समेत लगभग 300 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च में रुद्र, वज्र, थाना मोबाइल, जिप्सी, बस समेत लगभग 40 वाहन भी शामिल रहे। 

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहार होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ई- उल- फितर, चैत्र नवरात्र इत्यादि त्यौहारों के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना तथा गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार का आनंद ले सके। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });