Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
कई लोग सिर्फ इसलिए छोटी-मोटी नौकरी करते हैं क्योंकि उनके पास अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए, फ्रेंचाइजी लेने के लिए, डीलरशिप लेने के लिए, दुकान खोलने के लिए या फिर मशीन खरीदने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं होती है। यह बिजनेस आइडिया, इस प्रकार के लोगों आत्मनिर्भर बना देगा।
Best business opportunity ideas for beginners
बाजार में दुकानदार छोटा हो या बड़ा, बिना विज्ञापन के अच्छा कारोबार नहीं कर सकता है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, विज्ञापन सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं। बड़ी कंपनियां, बड़े व्यापारी, बड़े विज्ञापन कर लेते हैं परंतु छोटे दुकानदार और ज्यादातर स्टार्टअप विज्ञापनों का खर्चा देखकर डर जाते हैं। ऐसे व्यापारियों के लिए "पेंपलेट्स" एक मात्र सहारा हुआ करते थे, लेकिन अब "पेंपलेट्स" से भी फायदा नहीं होता क्योंकि पेंपलेट्स का डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम बड़ा खराब है। पेंपलेट्स, ग्राहक के हाथों तक पहुंच ही नहीं पाते हैं। कोई न्यूजपेपर्स में भरकर डिस्ट्रीब्यूशन कर देता है तो कोई सिग्नल पर खड़े हुए लोगों को जबरदस्ती पकड़ाने की कोशिश करता है। इस प्रॉब्लम को आप सॉल्व कर सकते हैं।
FLYERING AGENCY शुरू कीजिए। इस एजेंसी की कुछ खास बातें होती है। मल्टी कलर FLYERS की डिजाइनिंग और प्रिंटिंग से लेकर टारगेट ऑडियंस तक डिस्ट्रीब्यूशन का काम FLYERING AGENCY द्वारा किया जाता है। आपको क्लाइंट से मिलना है और FLYERING AGENCY का पूरा कॉन्सेप्ट समझाना है। डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आपके लड़के नहीं बल्कि यूनिफॉर्म टीम होगी। किसी भी भीड़ भरे इलाके में हर आने जाने वाले को FLYERS पकड़ाने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि क्लाइंट के ऑर्डर के हिसाब से सबसे पहला टारगेट ऑडियंस की पहचान करेंगे और फिर लोगों को विनम्रता पूर्वक हेलो करते हुए, FLYERS प्रस्तुत करेंगे। यदि उसका इंटरेस्ट होगा तो वह एक्सेप्ट कर लेगा, नहीं तो थैंक यू बोल कर चला जाएगा। क्लाइंट का FLYERS खराब नहीं होगा।
आपका बिजनेस की सबसे खास बात है आपकी टीम यूनिफॉर्म में होगी। मार्केट में, बड़े इवेंट में, मेले में, एंट्री गेट के आसपास होगी। भीड़ में टारगेट ऑडियंस की पहचान करेगी और उनको स्माइल के साथ वेलकम करेगी।
इसके कारण आपकी क्लाइंट को रिस्पॉन्स मिलेगा, और यह बताने की तो जरूरत ही नहीं है कि यदि क्लाइंट को रिस्पांस मिल गया तो आपको, रिपीट आर्डर मिलेगा, रिफरेंस मिलेगा। देखते ही देखते आपकी एजेंसी शहर की सबसे बड़ी FLYERING AGENCY बन जाएगी।
अपने कॉन्फिडेंस और प्राउड के लिए कृपया इंटरनेट पर FLYERING AGENCY सर्च करके देखिए। दुनिया के कुछ देशों में आपको इनका काफी बड़ा कारोबार दिखाई देगा। इनकी अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफिस भी होते हैं। भारत में FLYERING AGENCY का कॉन्सेप्ट अभी हर शहर में जमा नहीं है इसलिए प्रतिस्पर्धा बहुत कम है और आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
best new unique business ideas in hindi for students
यह बिजनेस आइडिया एक प्रकार से कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी के लिए परफेक्ट है। कुछ दोस्तों के साथ मिलकर टीम बना सकते हैं। FLYERS की डिजाइनिंग खुद कर सकते हैं। CANVA और इसके जैसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। सब कुछ रेडीमेड मिल जाता है। अपनी टीम के साथ जाकर डिस्ट्रीब्यूशन कर सकते हैं। एक तरह से आपकी पार्ट टाइम इनकम हो जाएगी। पढ़ाई का खर्चा निकल आएगा। थोड़ी बहुत एक्स्ट्रा सेविंग भी हो जाएगी।
Business ideas for women in india
इंटरनेशनल वुमन'एस डे 2025 वाले दिन महिलाओं की जितनी कहानियां मीडिया में दिखाई दी है। पूरे यकीन के साथ कहा जा सकता है कि भारत की महिलाओं ने बिजनेस की हर कैटेगरी में अपनी धाक जमा ली है। FLYERING AGENCY तो आपके लिए बाएं हाथ का काम है। क्लाइंट से मीटिंग के लिए मार्केटिंग के गुण चाहिए, जो महिलाओं में सबसे ज्यादा होते हैं। सर्विस सेक्टर में महिलाओं से ज्यादा ईमानदार और पोटेंशियल कोई नहीं है। कॉलेज स्टूडेंट्स की तरह आप भी अपनी टीम बना सकती हैं। यह बिजनेस आपके लिए काफी रोचक भी हो सकता है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी, अपना माइंडसेट बनाने से पहले कृपया FLYERING AGENCY के बारे में इंटरनेट पर रिसर्च करें। आपको समझ में आ जाएगा कि यह एक बड़ा बिजनेस है। प्राइम लोकेशन नहीं चाहिए लेकिन शहर के मुख्य बाजार में अपना ऑफिस शुरू कीजिए। अपनी टीम बनाइए। यदि आपके मार्केट में पोटेंशियल है तो प्रिंटिंग मशीन भी आपकी अपनी होनी चाहिए। डिजाइनिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक हर स्टेप में आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर काफी हाई प्रॉफिट मिलेगा।
Profitable business ideas in india
बेसिक लेवल की बात करें तो FLYERING AGENCY शुरू करने के लिए आपको सिर्फ अपनी टीम के लिए यूनिफॉर्म और अपने लिए यूनिफॉर्म के साथ विजिटिंग कार्ड प्रिंट करवाने हैं। प्रेजेंटेशन के लिए आपका अपना स्मार्टफोन काफी है। यदि आपके चेहरे पर उत्साह और कॉन्फिडेंस है तो यकीन मानिए आप जितने भी लोगों से मिलेंगे, या तो आपको तत्काल ऑर्डर कर देंगे या फिर आपका विजिटिंग कार्ड संभाल कर रखेंगे। क्लाइंट से ऑर्डर के साथ एडवांस भी मिलेगा। मार्केट में क्रेडिट पर प्रिंटिंग हो जाती है। इसलिए लिक्विडिटी फंड की जरूरत नहीं है। कम से कम 100% प्रॉफिट मार्जिन पर ऑर्डर कलेक्ट किया जाता है और 50% अपनी टीम में डिस्ट्रीब्यूशन कर दिया जाता है। इस प्रकार लगभग 35% आपका नेट प्रॉफिट होता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |