Business ideas ग्रैजुएट्स के लिए, सिर्फ एक लैपटॉप से 1 लाख रुपए महीने की कमाई

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

इसे Zero investment business ideas भी कह सकते हैं, क्योंकि एक बढ़िया सा लैपटॉप तो लगभग हर घर ग्रेजुएट के पास होता है। मोबाइल फोन भी होता है। बस पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इस बिजनेस आइडिया पर काम करना है। भारत के हर शहर में ऐसी सेवाओं की जरूरत महसूस की जा रही है। जो कोई भी सबसे पहले शुरू करेगा, उसकी सफलता की संभावना सबसे ज्यादा होगी। ₹100000 महीने की कमाई तो बड़े आराम से हो जाएगी। 

Best business opportunity ideas for beginners 

आप तो जानते ही हैं, पूरा भारत डिजिटल हो चुका है। क्विक कॉमर्स का जमाना चल रहा है। डेली नीड्स केवल 10 मिनट में आपके दरवाजे पर होते हैं। Ecommerce का मार्केट तो ऑफलाइन मार्केट से बड़ा होता जा रहा है। आपके शहर में भी ऐसे बहुत सारे दुकानदार, प्रोडक्ट बनाने वाले व्यापारी, कलाकार, MSME संचालक होंगे, जिनके पास यूनिक प्रोडक्ट है, वह भी ऑनलाइन जाना चाहते हैं परंतु उन्हें Ecommerce का कॉमर्स समझ में नहीं आता, टेक्नोलॉजी सीखने का टाइम नहीं है। आप इस प्रकार के सभी लोगों को हेल्प कर सकते हैं। उनकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं। 

Ecommerce Consulting Services शुरू कीजिए। इसके तहत आप किसी भी MSME अर्थात लघु उद्योग या फिर और सरल हिंदी में बोले तो, प्रोडक्ट बनाने वाले व्यापारी के प्रोडक्ट्स को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी तमाम देश-विदेश की Ecommerce Websites पर लिस्ट करते हैं। अकाउंट उनका होता है। आप सिर्फ सेवाएं प्रदान करते हैं। उनके प्रतिनिधि के तौर पर उनका अकाउंट ऑपरेट करते हैं। एक प्रकार से आप उनके टेक्नोलॉजी पार्टनर होते हैं। इसके बदले में आपको सर्विस चार्ज मिलता है। प्रोडक्ट की लिस्टिंग फीस मिलती है। प्रत्येक ऑर्डर पर आप एक छोटा सा कमीशन भी ले सकते हैं। 

यह बिजनेस आइडिया दोनों के लिए फायदेमंद है। एक तरफ आपको रोजगार मिल जाता है। आपका अपना बिजनेस शुरू हो जाता है और दूसरी तरफ आपके शहर के अच्छे प्रोडक्ट को केवल इंडियन नेशनल नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट मिल जाता है। सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको रोज-रोज ग्राहकों की तलाश नहीं करनी पड़ती। एक बार MSME के साथ में एग्रीमेंट हो गया तो साल भर काम चलता रहता है। यदि आप अच्छी सर्विस देते हैं तो यह आपके लिए परमानेंट हो जाता है। 

best new unique business ideas in hindi for students 

यह बिजनेस आइडिया मूल रूप से स्टूडेंट के लिए ही है। कॉलेज के विद्यार्थी अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी के पास इतनी टेक्निकल नॉलेज तो होती है। आपके लिए प्रोडक्ट लिस्टिंग बेहद आसान काम है। यहां तक कि आप तो ECom Photography भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस में टाइम बॉउंडेशन नहीं है। आपके पास जब समय हो, तब आप काम कर सकते हैं। 

Business ideas for women in india 

आप कोई वर्किंग वुमन है, हाउसवाइफ है या फिर प्रोफेशनल है। इस बिजनेस को पार्ट टाइम या फुल टाइम, बड़ी आसानी से किया जा सकता है। क्लाइंट विजिट के लिए घर से निकलना पड़ेगा लेकिन बाकी सारा काम घर पर बैठकर किया जा सकता है। एक बार आपकी क्लाइंट लिस्ट फाइनल हो गई तो फिर, सब कुछ म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग में चलता रहेगा। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी, यदि यह समझने के लिए तैयार है कि बाजार बदल गया है और Ecommerce बेहद अनिवार्य हो गया है तो इस बिजनेस में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके, बंपर रिटर्न कमाया जा सकता है। आपको एक छोटा सा ऑफिस खोलने होगा। ऑफिस में एक कोने में छोटा सा स्टूडियो भी होगा। यहां पर प्रोडक्ट की फोटोग्राफी की जाएगी। ऑफिस में आपका स्टाफ लिस्टिंग का काम करेगा। आपके ग्राहक यानी MSME को टेक्नोलॉजी समझने के लिए भी आपको असिस्टेंट नियुक्त करना चाहिए। आपका चेहरा व्यापारियों के लिए विश्वास करने का कारण बनेगा, और फिर आपके पुराने संबंध भी तो काम आएंगे। एक न्यूनतम फीस के लिए, आप अपने लोगों का बिजनेस लोकल से ग्लोबल बना देंगे। 
 

Profitable business ideas in india 

इस बिजनेस में ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं है जो एक्सपायर होता हो। ऐसी कोई सर्विस नहीं है जो आउटडेटेड हो जाती हो। टेक्नोलॉजी की जरूरत सबको है। सरकारी डिपार्टमेंट भी टेक्नोलॉजी सपोर्ट आउटसोर्स करते हैं। प्रत्येक स्टार्टअप में टेक्नोलॉजी वाला को-फाउंडर होता है। MSME अर्थात छोटे व्यापारी आपको अपना पार्टनर नहीं बना सकते परंतु आपकी सेवाओं के बदले न्यूनतम फीस दे सकते हैं। इसमें जितनी भी कमाई होगी, पूरा का पूरा आपका प्रॉफिट है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });