Business ideas - सिर्फ 5 लाख की पूंजी लगाकर 1 लाख महीने की कमाई, PKC शुरू करें

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

इस बिजनेस आइडिया का सक्सेस रेट 70% से अधिक है क्योंकि इसको करने से पहले आपको एक छोटा सा सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है। इन्वेस्टमेंट सिर्फ ₹500000 है वह भी PM Mudra Loan के तहत मिल जाता है। इसके अलावा सरकारी सब्सिडी मिलने की भी संभावना है। 

Best business opportunity ideas for beginners 

इम्युनिटी पावर, एनर्जी, दर्द से राहत, बढ़ते वजन पर कंट्रोल, तनाव की कमी, अच्छी नींद, कंसंट्रेशन, इमोशनल बैलेंस, स्वस्थ त्वचा और काले बाल हर किसी को चाहिए। इसके लिए टीवी पर विज्ञापन वाले प्रोडक्ट खरीद-खरीद कर लोग थक गए हैं। इसलिए आप यू टर्न लेकर आयुर्वेद की तरफ आने लगे हैं। ऊपर लिखी गई सारी समस्याओं का आयुर्वेद में सिर्फ एक समाधान है। इसका नाम है पंचकर्म। इससे शरीर का शुद्धिकरण होता है और नियमित पंचकर्म से शरीर पर उम्र का असर कम हो जाता है। यानी उम्र तो बढ़ती है परंतु बुढ़ापा दिखता नहीं है। 

Find Local Competition Before Startup

कृपया पता कीजिए क्या आपके लोकल में पंचकर्म सेंटर है। आप चाहे तो गूगल पर "panchkarma centre near me" सर्च करके देख सकते हैं। जो लिस्ट सामने आएगी उसे वेरीफाई कीजिए। यदि कोई सचमुच अच्छा पंचकर्म सेंटर है और उसकी फीस भी उचित है तो कल अपन अगले बिजनेस आइडिया पर डिस्कस करेंगे परंतु यदि गुंजाइश बनती है तो, मौका मत छोड़ना। बाजार में पंचकर्म की डिमांड इतनी ज्यादा है कि, ग्राहकों की लाइन लगी हुई है। 7 दिन से लेकर महीने भर तक की वेटिंग चल रही है। लोग स्पा सेंटर में डिस्काउंट मांग लेते हैं परंतु पंचकर्म सेंटर में कई बार तो प्राइस भी नहीं पूछते। 

Get certified for customer trust

इसके लिए आपको, आपके आसपास के किसी आयुर्वेद कॉलेज से एक सर्टिफिकेट कोर्स करना पड़ेगा। यह कोर्स बड़ा आसान है और एडमिशन लेने वाला लगभग हर विद्यार्थी पास हो जाता है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के बाद आप "पंचकर्म थेरेपिस्ट" बन जाएंगे। National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers में रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। बाकी सब कॉमन लीगल फॉर्मेलिटी होती है। 

सबसे छोटा पंचकर्म सेंटर ₹500000 और सबसे बड़ा पंचकर्म सेंटर 50 लाख रुपए में शुरू होता है। सरकारी आयुर्वेद कॉलेज पर काफी ज्यादा प्रेशर है। इसलिए सरकार प्रमोट कर रही है। जो कोई भी पंचकर्म सेंटर शुरू करता है उसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकारी गारंटी पर लोन मिल जाता है। NABH रजिस्ट्रेशन के कारण सब्सिडी मिल जाती है। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी आयुर्वेद कॉलेज से पंचकर्म थेरेपी का कोर्स कर सकते हैं। ऐसा करने से समय की बचत होगी। सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाने के बाद सबसे छोटा Basic Setup शुरू कर सकते हैं। एक तरफ प्रेक्टिस होती रहेगी और दूसरी तरफ पढ़ाई के लिए समय मिलता रहेगा। 

Business ideas for women in india 

महिलाओं के लिए तो यह बिल्कुल बेस्ट और परफेक्ट बिजनेस आइडिया है। पंचकर्म सेंटर में आने वाले पेशेंट में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की ही होती है। उन्हें एक महिला थैरेपिस्ट चाहिए। वैसे भी पंचकर्म थेरेपी में जो कुछ भी करना होता है, आधे से ज्यादा तो भारतीय महिलाओं को वैसे ही आता है। यकीन मानिए सर्टिफिकेट कोर्स के दौरान आपको एक बार भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप कुछ नया सीख रहे हैं। बस इतना होगा कि नया तरीका सीख रहे हैं। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस आइडिया में इन्वेस्ट करके जबरदस्त रिटर्न बना सकते हैं। कम से कम Mid-Level Setup से शुरू कीजिए। लोकेशन भी अच्छी होनी चाहिए। आपका पेशेंट कार से आएंगे। पार्किंग का इंतजाम होना चाहिए। डॉक्टर और थैरेपिस्ट को हायर कर सकते हैं। रिसेप्शनिस्ट से लेकर असिस्टेंट तक टूरिस्ट स्टाफ रिक्रूट कीजिए। एक हाई क्लास लग्जरी पंचकर्म सेंटर, आपको प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे खड़ा कर देगा। 

Profitable business ideas in india 

पंचकर्म ट्रीटमेंट पैकेज ₹1,500 - ₹10,000 प्रति सेशन हो सकते हैं। मिनिमम प्रॉफिट मार्जिन 30% और सामान्य तौर पर 50% प्रॉफिट मार्जिन बन जाता है। ग्राहक को ढूंढने नहीं जाना पड़ता। Google Maps और Google Business के माध्यम से लोग ढूंढते हुए आपके पास चले आएंगे, क्योंकि भारत के ज्यादातर शहरों में डिमांड की तुलना में 10% सेंटर नहीं है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });