Business ideas - बिना कोई काम किए सिर्फ 5 लाख की पूंजी से 1 लाख महीने की कमाई

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे युवा से लेकर सीनियर सिटीजन तक और नवनियुक्त कर्मचारियों से लेकर रिटायर्ड कर्मचारी तक कोई भी कर सकता है। हर शहर में इसकी डिमांड है और आने वाले सालों में डिमांड बहुत तेजी से बढ़ने वाली है। सिर्फ ₹500000 की पूंजी से ₹100000 महीने की कमाई की जा सकती है। समय के साथ जितनी पूंजी बढ़ती जाएगी, उतनी ही कमाई भी बढ़ती चली जाएगी। जबकि इसमें कुछ काम नहीं करना है। अपनी नौकरी के लिए, अपने परिवार के लिए, अपनी पढ़ाई के लिए या फिर किसी दूसरे बिजनेस के लिए आपके पास पूरा समय रहेगा।

Best business opportunity ideas for beginners 

आपका स्मार्टफोन मनोरंजन के लिए सेल्फी और कमाई के लिए यूट्यूब चैनल से आगे निकल गया है। अब स्मार्टफोन से वेब सीरीज और फिल्में बनने लगी हैं। स्मार्टफोन के कैमरे से बनी फिल्म को फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित किया गया और काफी सराहना की गई। स्मार्टफोन से फिल्म बनाने की प्रक्रिया को Mobile Cinematography कहते हैं। यानी अब मोबाइल सिनेमैटोग्राफी का जमाना शुरू हो गया है। आपके अपने शहर में भी कलाकारों और फिल्म निर्देशकों की कमी नहीं होगी, लेकिन मोबाइल सिनेमैटोग्राफी के लिए उनके पास पर्याप्त इक्विपमेंट नहीं होंगे। बड़े पर्दे की फिल्में और वेब सीरीज बनाने के लिए भी इक्विपमेंट्स किराए पर लिए जाते हैं। आप  Mobile Cinematography Equipments Rental का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

कोई खास काम नहीं करना, जितना निवेश उतनी कमाई

सबसे पहले केवल एक यूनिट के लिए इक्विपमेंट्स की खरीदारी कीजिए। जब आपके शहर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने लगे, तो और इक्विपमेंट खरीद सकते हैं। इस प्रकार इस बिजनेस से पैसा कमाकर इसी बिजनेस में लगाकर अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें इन्वेस्टमेंट के आधार पर कमाई होती है। आपको अपना समय नहीं देना पड़ता। यानी आप कोई दूसरा बिजनेस या फिर नौकरी भी कर सकते हैं। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी बड़े आराम से इस बिजनेस को कर सकते हैं। आपकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। ज्यादातर कलाकार और फिल्म बनाने वाले निर्देशक कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी से ही निकलते हैं। इसलिए आपको ग्राहकों की तलाश के लिए मार्केटिंग भी नहीं करनी पड़ेगी।

Business ideas for women in india 

भारत में ज्यादातर महिलाएं ऐसे बिजनेस की तलाश करती हैं, जिसमें पूरे दिन व्यस्त न रहना पड़े। वे अपने घर और अपने परिवार को पर्याप्त समय देना चाहती हैं। यह बिजनेस आपकी मनोकामना पूरी करता है। आपके पास अपने परिवार के लिए पूरा समय रहेगा। आप अपने घर से इस बिजनेस को कर सकती हैं।
 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जिसमें इन्वेस्टमेंट तो हो, परंतु हर रोज 10-10 घंटे का परिश्रम न करना पड़े। इसलिए रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, यहाँ तक कि नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए भी यह बिजनेस आइडिया काफी उपयुक्त है। आप अपने इन्वेस्टमेंट पर सबसे अधिक रिटर्न कमा सकते हैं। 

Profitable business ideas in india 

अब अपन इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट की बात कर लेते हैं। Mobile Cinematography के लिए कितने इक्विपमेंट चाहिए उसकी टेंटेटिव लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगी। सबसे बेस्ट क्वालिटी के उपकरण खरीदने के लिए अधिकतम 5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट आएगा। इसमें उपकरणों को सुरक्षित रखने के लिए फर्नीचर तक शामिल है। सभी उपकरण किराए पर दिए जाते हैं और Mobile Cinematography Equipments के पूरे सेट का किराया लिया जाता है। प्रतिस्पर्धा की स्थिति में किराया काफी ज्यादा होता है लेकिन जब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और महीने में सिर्फ 20 दिन Mobile Cinematography Equipments किराए पर जाते हैं, तो कम से कम 1 लाख रुपए महीने की कमाई तो हुई जाएगी। 

Mobile Cinematography Equipments List and Price

  1. Gimbal Stabilizer - (झटकों को कम करने के लिए) DJI Osmo Mobile 6 – ₹15,000 - ₹17,000 
  2. Tripod & Monopod - Manfrotto Compact Action Tripod – ₹5,500 - ₹7,000 
  3. External Microphones (बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए) - Zoom H1n Handy Recorder – ₹9,000 - ₹10,500 
  4. LED Lights & Softbox - Godox LEDP 260C Panel Light – ₹6,500 - ₹8,000 
  5. Lenses for Mobile - Moment Wide 18mm Lens – ₹12,000 - ₹14,000
  6. Green Screen & Backgrounds - Neewer Collapsible Green Screen – ₹5,500 - ₹7,000 
  7. Portable Video Editing Devices - Samsung Galaxy Tab S9 Ultra – ₹90,000 - ₹1,10,000 
  8. Mobile Video Editing Software (Paid) - LumaFusion (iOS & Android) – ₹2,999 (One-time)
  9. Portable Power Bank - Anker 20,000mAh Power Bank – ₹3,500 - ₹5,000 
  10. Wireless Video Transmission (Live Streaming) - Accsoon CineEye 2 Pro – ₹30,000 - ₹40,000 
  11. Carrying Bag & Protective Cases - Peak Design Everyday Backpack – ₹15,000 - ₹18,000 
  12. Teleprompter for Mobile - Desview T3 Teleprompter – ₹7,000 - ₹9,000 
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!