Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यदि आपने बचपन में पतंग, हाथी-घोड़ा या फिर इस प्रकार के कुछ चित्र बनाए हैं तो आने वाली दीपावली के पहले आप डेढ़ लाख रुपए महीने की नियमित कमाई शुरू कर सकते हैं। आपको सिर्फ गर्मी की छुट्टियों के 2-3 महीने इन्वेस्ट करने हैं। इसके बाद आपका कॉन्फिडेंस अपने आप हाई हो जाएगा और यदि आप किसी मेट्रो सिटी में है या फिर मेट्रो सिटी में जाकर काम कर सकते हैं तो फिर आपकी कमाई डेढ़ लाख रुपए महीने से भी ज्यादा होगी।
Best business opportunity ideas for beginners
सबसे पहले आपको Google Image पर जाकर CARICATURE सर्च करना है। Enter करते ही आपको समझ में आ जाएगा कि आपको क्या सीखना है। फटाफट सीखने के लिए Al Hirschfeld या Sebastian Krüger को फॉलो करना शुरू कर दीजिए। अब 100-200 कागज और दो दर्जन अलग-अलग टाइप की पेंसिल खरीद लीजिए। YouTube पर "How to draw caricatures for beginners" सर्च कीजिए। आपको बहुत सारे ट्यूटोरियल मिल जाएंगे। इसमें से कुछ हिंदी भाषा में भी है। यदि आप बुक्स पढ़ना पसंद करते हैं तो "The Mad Art of Caricature" by Tom Richmond खरीद लीजिए। यदि थोड़े से आलसी है तो Skillshare पर जाकर कोई कोर्स ज्वाइन कर लीजिए। उसके नोटिफिकेशन आपको सीखने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
लगे रहो मुन्ना भाई क्योंकि डर के आगे जीत है
हर रोज कम से कम दो कैरिकेचर बनाइए। हो सकता है सबसे पहले सप्ताह यह बहुत खराब हो। आपके फ्रेंड्स और फैमिली आपका मजाक भी उड़ा सकते हैं लेकिन "लगे रहो मुन्ना भाई" क्योंकि डर के आगे जीत है। हर सप्ताह आपके हाथ का बैलेंस ठीक होता जाएगा और आप इस आर्ट की बारीकियां से परिचित होते चले जाएंगे। चौथे सप्ताह में आपको आनंद आने लगेगा और पांचवें सप्ताह में जो लोग आपका मजाक उड़ा रहे थे, वही आपको नोटिस करने लगेंगे। अपनी हर गलती से सीखिए और अपने आप से प्रतिस्पर्धा कीजिए। सिर्फ 8 हफ्तों में आप एक CARICATURE ARTIST बन चुके होंगे।
क्या पता किस प्लेटफार्म पर क्या वायरल हो जाए
अब समय है जब आपको अपने आर्ट को डिस्प्ले करना चाहिए। सबसे पहले सोशल मीडिया पर जाइए। इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, लिंकडइन और उनके जैसे एक दर्शन से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो भारत और दुनिया के दूसरे देशों में बड़े लोकप्रिय हैं। हर प्लेटफार्म पर आपकी प्रोफाइल होना चाहिए, क्या पता किस प्लेटफार्म पर क्या वायरल हो जाए और आप सेलिब्रिटी बन जाएं। जब पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिलने लगे तो पब्लिक प्लेस पर प्रैक्टिस शुरू कर दीजिए। इसमें भी थोड़ा समय जाएगा परंतु बदले में कमाई भी होने लगी।
जहां हाई प्रोफाइल लोगों का आना-जाना हो, अपना डिस्प्ले जमा लीजिए
जब आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई हो जाए और लोग आपको एक अच्छा CARICATURE ARTIST मानने लगें तब मेट्रो सिटी में किसी फाइव स्टार शॉपिंग मॉल में, या फिर किसी ऐसे टूरिस्ट प्लेस पर जहां पर हाई प्रोफाइल लोगों का आना-जाना हो, अपना डिस्प्ले जमा लीजिए। कुछ बड़े इवेंट्स और मेला भी आपका बिजनेस प्वाइंट हो सकते हैं। यकीन मानिए हर किसी को अपने प्लेस पर CARICATURE ARTIST बड़ा अच्छा लगता है, क्योंकि आपके कारण पब्लिक की इंगेजमेंट बढ़ जाती है।
यूनाइटेड किंगडम, थाईलैंड, दुबई जैसे इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस पर 1 घंटे के लिए करीब 150 डॉलर मिल जाते हैं। भारतीय मुद्रा में यह ₹12000 से अधिक है। भारत में इतना पैसा नहीं मिलेगा लेकिन 1200 रुपए तो मिल जाएगा। दिन भर में सिर्फ पांच CARICATURE बना लिए तो ₹6000 की कमाई बड़े आराम से हो जाएगी। थोड़ा बहुत समायोजन कर लेते हैं। डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई तो फिर भी हो जाएगी।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थी के लिए कैरीकेचर को अपना कैरियर बनाना सबसे आसान है। कॉलेज या कोचिंग में पढ़ाई के साथ-साथ कैरीकेचर बनाना शुरू कर दिया था कई फायदे होंगे। पूरे ग्रुप में आप आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे। कॉलेज या कोचिंग का मैनेजमेंट भी आपको पहचानने लगेगा। कभी दिल्ली के इवेंट्स तो कभी गोवा के फेस्टिवल में जाइए। लोग पैसा खर्च करते हैं आप कमाई करके लौटेंगे।
Business ideas for women in india
महिलाओं के लिए कैरीकेचर सीखना बेहद आसान है। रंगोली और मेहंदी के कारण महिलाओं के हाथ में काफी अच्छा बैलेंस होता है। थोड़ी सी प्रैक्टिस की जरूरत है। यदि किसी के कॉमेंट्स आपको प्रभावित करते हैं तो लोगों को बिना बताए प्रैक्टिस शुरू कर दीजिए। जब आपके अंदर का आर्टिस्ट निखर कर स्पष्ट दिखाई देने लग जाए, तब बताइएगा। यह एक ऐसा आर्ट है जो आपको इंडिपेंडेंस तो बनता ही है, आपकी इंडिविजुअल आइडेंटी भी क्रिएट करता है, और इसके कारण आपको दुनिया घूमने का मौका भी मिल सकता है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी दो तरह से काम कर सकते हैं। स्वयं कैरीकेचर बनाना सीख लीजिए। आपकी अपनी लाइफ कलरफुल हो जाएगी लेकिन यदि आप सिर्फ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो फिर जो लड़के लड़कियां सीखना चाहते हैं, उन्हें स्पॉन्सर कर दीजिए। CARICATURE ARTIST की एक छोटी सी टीम बना लीजिए। अब आपको केवल यह देखना है कि देश भर में कहां इस प्रकार के इवेंट्स हो रहे हैं। अपनी टीम को लेकर पहुंच जाइए।
Profitable business ideas in india
मूल रूप से यह एक प्रोफेशन है। चालू पूंजी के नाम पर कुछ ज्यादा खर्चा नहीं होता, लेकिन शॉपिंग मॉल वाले को, टूरिस्ट प्लेस वाले को या फिर इवेंट के ऑर्गेनाइजर को स्पेस का किराया तो देना पड़ेगा। हालांकि की यह बेहद न्यूनतम होता है। आपकी कमाई का अधिकतम 25% होता है। कुछ इवेंट्स ऑर्गेनाइज तो 25% पर ही डील करते हैं। इस प्रकार 75 प्रतिशत आपका ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन होता है और 50% से अधिक नेट प्रॉफिट मार्जिन निकल आता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |