मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 750 से ज्यादा मुर्गियों और 18 से ज्यादा बिल्लियों की मृत्यु के बाद संक्रमण वाले इलाके को 21 दिन के लिए LOCKDOWN कर दिया गया है। H5N1 वायरस की एक से अधिक रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। केंद्र सरकार की ओर से भी इस मामले में स्टेटमेंट जारी किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से बयान जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि अभी तक मनुष्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण होने का कोई लक्षण सामने नहीं आया है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि प्रभावित और पालतू जानवरों के मालिकों, पशु चिकित्सकों और घरेलू जानवरों के संपर्क में आने वाले 65 लोगों के सेंपल लिए गए थे। जांच के बाद सभी मानव नमूने निगेटिव पाए गए हैं, जिससे राहत की बात है कि फिलहाल मनुष्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। इस वायरस का अत्यधिक रूप से फैलने की संभावना के कारण, स्थानीय प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पशु स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, जिले में विभिन्न क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
मीट की दुकान से फैला H5N1 वायरस
प्राथमिक पूछताछ में बताया गया है कि छिंदवाड़ा में, नॉनवेज यानी मांस की दुकान से H5N1 वायरस का संक्रमण फैलना पाया गया है। यही कारण है कि, उस पूरे मार्केट को ही बंद कर दिया गया है जहां पर मास की दुकान थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से बयान जारी हो गया है परंतु छिंदवाड़ा कलेक्टर की ओर से इस बारे में कोई अपडेट कोई अपील जारी नहीं की गई है। पब्लिक में तनाव की स्थिति इसलिए है क्योंकि एक तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है की स्थिति गंभीर नहीं है और दूसरी तरफ छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने पूरे बाजार को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।