GOLD का नया खेल शुरू, कीमतों में तेज गिरावट की आशंका - NEWS TODAY

अमेरिका ने गोल्ड के नए खेल को शुरू कर दिया है। इसके संकेत साफ दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा सोना रखने वाला देश अब डिजिटल गोल्ड यानी बिटकॉइन खरीदने की तैयारी में है, ट्रंप सरकार ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका अपने सोने के भंडार को बेचकर बिटकॉइन खरीद सकता है, जिससे वह दुनिया में "बिटकॉइन सुपरपावर" बनने की दिशा में बढ़ेगा। इससे कीमतों में तेज गिरावट की आशंका है आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

4 दिनों से चल रही सोने की गिरावट आज थम गई

को सोने के भाव में तेजी देखी गई है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपए बढ़कर 90, 685 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी है। बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

गोल्ड ईटीएफ पर टक्स

यदि 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद गोल्ड ईटीएफ को बेचने ये आपको कमाई होती है तो टैक्स आपको सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड की तर्ज पर देना होगा। फिलहाल सोने की कीमतों में तूफानी तेजी के बीच लोग इसके ईटीएफ (Gold ETF) और म्युचुअल फंड (Gold mutual fund) में जमकर निवेश कर रहे हैं। फरवरी 2024 के बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) की कोई भी सीरीज के लॉन्च नहीं होने की वजह से भी लोगों का झुकाव इन विकल्पों की तरफ बढ़ा है। मौजूदा फॉर्म में इस बॉन्ड के आगे भी जारी होने के कोई आसार नहीं हैं।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!