यह कोई रणनीति है, या कुछ और लेकिन, जितना दिखाई दिया है उसके हिसाब से मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, अपने भाग्य विधाता नेता, श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज नजर आते हैं। यहां तक कि श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ऐलान कर दिया है कि, यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह जय विलास पैलेस की चौखट पर धरना देंगे।
GWALIOR BREAKING NEWS - प्रद्युमन सिंह तोमर का बयान
श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रद्युम्न अर्थात महान योद्धा, और ग्वालियर के प्रभावशाली भाजपा नेताओं में से एक श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, शाहिद ग्वालियर के एकमात्र प्रभावशाली नेता बनना चाहते हैं। आज श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब ग्वालियर में थे तब श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने उन्हीं के कार्यक्रम में पत्रकारों के सामने एक बयान देकर सिंधिया के हिस्से की हेडलाइंस और ब्रेकिंग न्यूज़ कैप्चर कर ली। श्री तोमर ने कहा कि, ग्वालियर को उसके हिस्से के उद्योग नहीं मिले हैं। मैंने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा है। ग्वालियर में पुनः उद्योग स्थापित हों इसके लिए आप माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से, हमें साथ ले जाकर बात करें। की, मैंने कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं आपके दरवाजे बैठूंगा।
प्रद्युमन सिंह तोमर के बयान में ध्यान देने वाली बातें
- श्री तोमर ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ग्वालियर में उपयोग होने वाला सम्मान सूचक "श्रीमंत महाराज साहब" नहीं कहा, दबी जुबान में सिर्फ "श्रीमंत" कहा, ताकि आम पब्लिक समझ ही नहीं पाए, केवल वही समझ पाए जिसे ग्वालियर की राजनीति समझ में आती है।
- सिंधिया राजवंश के सदस्यों को शुरुआत से ही हैडलाइंस पसंद है। वह जब भी किसी कार्यक्रम में होते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि, सारी हेडलाइंस उन पर ही आधारित होनी चाहिए। श्री तोमर ने इस प्रकार का बयान देकर सिंधिया के हिस्से की हेडलाइंस छीनने की कोशिश की है।
- श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस प्रकार का बयान देकर, यह प्रमाणित कर दिया है कि, ग्वालियर के औद्योगीकरण के लिए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पर्याप्त प्रयास नहीं किए हैं।
- श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि आप हमको साथ लेकर चलें, अर्थात श्री तोमर को श्री सिंधिया पर विश्वास नहीं रहा।
- श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि नहीं तो मैं दरवाजे बैठूंगा, अर्थात स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि, मीडिया में धरना देने की धमकी देनी पड़ रही है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।