महादेव के भक्तों के शहर प्रयागराज में जब भी महाकुंभ का आयोजन होता है, कई लोगों की किस्मत बदल जाती है। करोड़ किस्से और लाखों कहानी सामने आती है। इस बार भी आने लगे है। इन्हीं कहानियों में एक कहानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की है। इस प्रोफेसर ने प्रयागराज महाकुंभ में इस बार इतना पैसा कमाया कि, मालामाल हो गया और अब IPO आने वाला है। शुक्र की बात यह है कि, प्रोफेसर जिस पहचान के साथ महाकुंभ में आए थे उसी पहचान के साथ वापस लौट आए। अब तक "हार्वर्ड बाबा" नहीं बने हैं।
नौकरी और पढ़ाई छोड़कर चाय की दुकान खोल ली
प्रोफेसर का नाम है तरुण खन्ना। उनके पसंदीदा स्टूडेंट का नाम है अमुलीक सिंह बिजराल। दोनों के बीच में इतनी तगड़ी दोस्ती थी कि प्रोफेसर ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अमुलीक सिंह ने अपनी लाइफ का गोल छोड़ दिया। दोनों ने मिलकर बेंगलुरु में एक चाय की दुकान खोल ली। भारत में यदि कोई इस प्रकार के "अल्फतूरे" करे तो न केवल हेडलाइंस में आ जाता है, बल्कि उसका कारोबार भी बढ़ जाता है। इस कहानी में भी ऐसा ही हुआ। "एक प्रोफेसर ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की नौकरी छोड़कर चाय की दुकान खोली है। कुछ तो बात होगी"। इस मान्यता के चलते प्रोफेसर की दुकान का कारोबार लगातार बढ़ता चला गया और फिर जैसा होता है।
Chai Point - 170 आउटलेट में से 110 वॉक-इन टाइप
2010 में चाय की दुकान खोली थी। 2012 में Chai Point एक कंपनी बन गई। दिल्ली, मुंबई और पुणे में आउटलेट खोले गए। फ्रेंचाइजी एक ऐसा कारोबार होता है। लोग अपने आप से भी सवाल नहीं करते। मुंबई का फ्रेंचाइजी आउटलेट देखकर अपने छोटे से शहर में चाय की दुकान की फ्रेंचाइजी के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। MBA Chai Wala की स्टोरी में भी ऐसा ही हुआ था। लोगों ने 35-35 लाख रुपए डिपॉजिट करके चाय की दुकान खोली थी। Chai Point के अब तक भारत में 170 आउटलेट ओपन हो चुके हैं। इसमें से 110 वॉक-इन टाइप हैं, यानी बैठने के लिए एक स्टूल भी नहीं मिलता। 60 आउटलेट ऐसे हैं जिसमें बैठने के लिए कुर्सी मिलती है।
Chai Point की चाय में ऐसा क्या खास है
Chai Point Co-Founder तरुण खन्ना ने पीटीआई को बताया कि हम अच्छी क्वालिटी की साफ-सुथरी और किफायती चाय हर रोज लाखों ग्राहकों को परोसते हैं, लेकिन स्वाद के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा 'इंडिया रन्स ऑन चाय' के नारे के साथ चाय पॉइंट देश की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि कोका कोला और पेप्सी की तरह ही हमारे पास भी खास चाय बनाने का अपना "सीक्रेट फॉर्मूला" है।
महाकुंभ में मालामाल हो गए
कंपनी के 170 आउटलेट है और 309 आउटलेट का टारगेट है, इस बीच महाकुंभ आया तो सोचा अपन भी गंगा नहा लेते हैं। प्रोफेसर खन्ना दावा करते हैं कि महाकुंभ के दौरान दिनांक 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उन्होंने हर रोज एक लाख कप चाय बेची है। हालांकि महाकुंभ की दृष्टि से यह बड़ा नंबर नहीं है परंतु प्रोफेसर खन्ना के लिए बड़ा अचीवमेंट है। उनका कॉन्फिडेंस लेवल हाई हो गया है और उनका कहना है कि उन्होंने IPO की तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल 2026 में उनकी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएगी।
आइडिया मुंबई में आया दुकान बेंगलुरु में क्यों खोली
वैसे प्रोफेसर खन्ना की कहानी में भी झोल है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने स्टूडेंट के साथ यूनाइटेड स्टेट से मुंबई आए थे। यहां उन्होंने देखा कि चाय की दुकान पर बहुत गंदगी होती है। यहां से उन्हें आईडी आया कि, ऐसी चाय की दुकान खोलनी चाहिए जिसमें साफ सफाई हो। फिर अपनी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की नौकरी छोड़कर अपनी लाइफ इस मिशन में लगा दी।
इस कहानी में कोई भी बात समझ में नहीं आती। मुंबई में तो पहले से ही सेवन स्टार चाय की दुकानें हैं। कैंब्रिज से मुंबई घूमने आए थे तो ऐसी जगह पर क्यों घूम रहे थे, जहां पर गंदगी होती है। चलो इस सवाल को भी टाल देते हैं तो यह बात समझ में नहीं आ रही कि जब, मुंबई की गंदगी के खिलाफ, काम करने की प्रेरणा मिली थी तो फिर चाय की दुकान बेंगलुरु में क्यों खोल दी। क्या उसे छोटू चाय वाले को अपना आउटलेट दे दिया है, जो गंदगी में चाय बेच रहा था। क्या उसके जैसे दूसरे छोटू चाय वालों की लाइफ में कोई चेंज कर दिया है। मतलब, कुछ भी क्लियर नहीं हो पा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे जल्दबाजी में कोई कहानी कॉपी पेस्ट कर दी है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।