मध्य प्रदेश में भवन निर्माण के लिए काम करने वाले कारीगरों और बेलदारों के लिए 1026 करोड रुपए का बजट मंजूर किया गया है। यह पैसा उनके मेडिकल इंश्योरेंस, उनके बच्चों की पढ़ाई, और जब वह दूसरे शहर में जाते हैं तो उनके रुकने के लिए रेस्ट हाउस पर खर्च किया जाएगा। ज्यादातर मजदूर को इसके बारे में पता नहीं होता क्योंकि सरकारी दस्तावेजों में उन्हें कारीगर, बेलदार अथवा मजदूर नहीं बल्कि निर्माण श्रमिक कहा जाता है।
भवन निर्माण कारीगर-बेलदार और मजदूरों के मंडल की बैठक
मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की 39 वीं बोर्ड बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया गया। बैठक में मंडल के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का रूपये 1026 करोड़ का बजट पारित किया गया। उक्त बजट में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को चिकित्सा सहायता के लिये 'निरामयम' योजना मद में रूपये 300 करोड का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार श्रमोदय विद्यालय संचालन मद में 60 करोड रूपये तथा आई.टी.आई. के संचालन के लिये रूपये 5.76 करोड़ का प्रावधान किया गया है। दूरस्थ जिला सिंगरौली में श्रमोदय आवासीय विद्यालय के निर्माण एवं संचालन का निर्णय भी लिया गया।
पूर्व में अपात्र घोषित निर्माण श्रमिकों को अपील का मौका
बैठक में सदस्य श्री लोकेश विजयवर्गीय द्वारा पूर्व में अपात्र घोषित किये गये निर्माण श्रमिकों से अपील आवेदन करवाने की मांग की गई। श्रम मंत्री एवं मंडल के अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व में अपात्र घोषित किये गए निर्माण श्रमिकों से एक माह अभियान चलाकर अपील संबंधी कार्यवाही करने एवं सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर निर्माण मंडल द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव, श्रम श्री उमाकांत उमराव ने पौधा भेंट कर मंत्री श्री पटेल का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रम आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह, मंडल के सचिव श्री एस.एस. दीक्षित एवं मंडल के सदस्य श्री बनवारी लाल चौकसे सहित अन्य शासकीय/अशासकीय सदस्य उपस्थित थे।
मजदूरों को कोई परेशानी हो तो कहां जाएं
मध्य प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हैं। 1026 करोड रुपए मजदूरों के कल्याण के लिए खर्च हों, यह देखना भी श्री प्रहलाद सिंह पटेल का काम है। यदि मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिलता है तो उन्हें अपने मंडल के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह पटेल से मांग करनी चाहिए। भोपाल में श्री प्रहलाद सिंह पटेल के घर का पता बी-7, सिविल लाइन है। मंत्रालय में इनकी ऑफिस का पता D-504 VB-III 5th Floor है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |