मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित कृषि महाविद्यालय में छात्र संघर्ष की स्थिति बन गई। कॉलेज मैनेजमेंट और विद्यार्थियों का एक समूह आमने-सामने आ गए हैं। कॉलेज मैनेजमेंट की शिकायत पर छात्र नेता राधे जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके विरोध में विद्यार्थियों ने आजाद नगर पुलिस थाने का घेराव कर दिया।
रैगिंग वालों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा था
इंदौर पुलिस एवं कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि, कृषि महाविद्यालय में रैगिंग की जांच के बाद यूजीसी की रिपोर्ट के आधार पर 13 सीनियर छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। इसी फैसले के खिलाफ छात्र नेता राधे जाट के नेतृत्व में महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया। रैगिंग करने वालों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई का विरोध करने के कारण राधे जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।
डीन ने टारगेट किया है, निष्पक्ष जांच करवाइए: प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने कहा
छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने 13 छात्रों को टारगेट कर कार्रवाई की और अब विरोध करने पर राधे जाट के खिलाफ झूठा केस दर्ज कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने निष्पक्ष जांच और डीन पर भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि ‘मामले की जांच की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।’
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
' अब शिक्षा के मंदिरों में भी सरकार के गुंडे बड़े पदों में बैठने लगे है।
— Radhe Jat (@Radhejat1983) March 26, 2025
कृषि महाविद्यालय इंदौर में वर्तमान डीन भरत सिंह जीता जागता उदाहरण हैं।
जिनकी योग्यताएं देखिए...
👉🏻 2022 में यौन शोषण का आरोप लगना।
👉🏻 आए दिन महिला प्रोफेसरों और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगना।
👉🏻… pic.twitter.com/cqqqxMooip