INDORE NEWS - 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, वकीलों का प्रदर्शन, टीआई के साथ मारपीट

सामूहिक होली "गेर" के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध इंदौर शहर में आज तनाव की स्थिति बन गई। हाई कोर्ट चौराहे पर वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। एक पुलिस इंस्पेक्टर को पकड़कर मारपीट की गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में पांच पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। 

INDORE NEWS - होली पर झगड़ा कर रहे हैं लोगों को पुलिस ने लाठी से पीटा था

दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्‌टा के रहने वाले राजू उर्फ कालू गौड़ (50 वर्ष) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो बच्चे रंग खेल रहे थे। उन्होंने राजू पर रंग उड़ाया। उसने बच्चों को रोका तो अरविंद जैन वहां आए। राजू ने उन्हें बच्चों को समझाने के लिए कहा तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसके दोनों लड़के अपूर्व और अर्पित वहां आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे लोगों को डंडे से पीटा। परदेशीपुरा टीआई आर.डी कानवा ने बताया कि राजू उर्फ कालू गौड़ (उम्र 50 वर्ष) निवासी कुलकर्णी का भट्टा की शिकायत पर अरविंद जैन, अर्पित जैन और अपूर्व जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

INDORE NEWS - वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव के साथ मारपीट की

इस FIR के खिलाफ आज इंदौर में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि, घटना के समय पुलिस वालों ने भी उन्हें डंडे से पीटा था। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करना चाहिए। हंगामे के बीच वकीलों की टीआई जितेंद्र यादव से झड़प हो गई। वकीलों ने उनपर नशे में होने का आरोप लगाया। इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 
वकील जिद पर हैं कि मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज किया जाए। 

5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जांच के बाद मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर FIR होगी। इस पर वकीलों ने कहा कि आप लोग पहले केस दर्ज करते हो फिर जांच करते हो, आपके मामले में भी ऐसा ही हो। पहले तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ के केस दर्ज किया जाए। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

हाईकोर्ट के वकील अपूर्व जैन ने बताया कि हमने डीसीपी से कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी हमारे साथ मारपीट की है। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए। अगर सोमवार को एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो हम फिर से उग्र आंदोलन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। 
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });