INDORE PROPERTY - 3226 लोकेशनों के लिये वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन 2025-26

INDORE COLLECTOR GUIDELINE 2025-26 में अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य दरों के निर्धारण एवं प्रस्तावों पर चर्चा हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, वरिष्ठ जिला पंजीयक द्वय डॉ. अमरेश नायडू और श्री दीपक शर्मा, जिला पंजीयक, उप पंजीयक और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिये 3226 लोकेशनों के लिये वृद्धि प्रस्तावित की गई है। यह प्रस्ताव अनुमोदन के लिये राज्य शासन को भेजा जायेगा। 

INDORE COLLECTOR GUIDELINE 2025-26 MEETING

बैठक में बताया गया कि पंजीयन एव मुद्रांक विभाग राज्य शासन की आय का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। दस्तावेज के पंजीयन से प्राप्त होने वाली आय में अचल सम्पत्ति हेतु तैयार किये जाने वाली गाईड लाईन दरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इंदौर ऐसा जिला है जो प्रदेश में अचल संपत्तियों के पंजीयन से होने वाले राजस्व का 25 प्रतिशत से अधिक राजस्व देता है। महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त माह अप्रैल 2024 से माह फरवरी 2025 तक पंजीबध्द दस्तावेजों के आंकडों को अवलोकन से प्राप्त जानकारी अनुसार कई लोकेशन पर प्रचलित गाईड लाईन से अधिक मूल्य पर दस्तावेज पंजीबद्ध हो रहे है। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम, 2018 में दिये गये प्रावधानों के तारतम्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंजीयन उप जिले यथा इन्दौर, महू, सांवेर, देपालपुर जिले में स्थित अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य की दरों के प्रस्ताव एवं दरों के निर्धारण, गाइडलाइन मूल्य के प्रस्तावों पर चर्चा हेतु उक्त बैठक आयोजित की गई। 

इन्दौर जिले में गाईड लाईन वर्ष 2025-26 में कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा ऐसे आंकडे उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें प्रचलित गाईड लाईन से अधिक मूल्य पर दस्तावेज पंजीबद्ध हो रहे है। उक्त आंकड़ों का अध्ययन कर संबंधित लोकेशनों हेतु आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में वृद्धि के लिये प्रस्ताव प्रस्तावित किये गये हैं।

INDORE COLLECTOR GUIDELINE 2025-26 - 406 नई लोकेशन

वित्तीय वर्ष 2025-26 कलेक्टर गाईड लाईन में इन्दौर जिले की लगभग 1112 लोकेशनों को आपस में मर्ज कर लगभग 407 नवीन लोकेशनें बनाई गई है। जिससे संपदा 2.0 में पोलीगोन की मैपिंग आसान हुई जिससे उन संबंधित लोकेशन पर दस्तावेज का पंजीयन सरलता से होगा।

INDORE COLLECTOR GUIDELINE 2025-26 3226 लोकेशनों में वृद्धि प्रस्तावित

इन्दौर जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 कलेक्टर गाईड लाईन की कुल 4680 लोकेशन में से 3226 लोकेशनों में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। शेष लोकेशनों में कोई वृद्धि प्रस्तावित नहीं की गई है। इनमें से 202 लोकेशन में 10 प्रतिशत तक, 275 लोकेशन में 11 से 20 प्रतिशत तक, 907 लोकेशन में 21 से 30 प्रतिशत तक, 904 लोकेशन में 31 से 50 प्रतिश्‍त तक, 636 लोकेशन में 51 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। अन्य 303 लोकेशनों में भी वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 

पंजीयन उप जिले यथा इन्दौर, महू, सांवेर, देपालपुर में 240 नवीन कॉलोनियों / लोकेशनों का नाम आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की गाईड लाईन में राजस्व संग्रहण को दृष्टिगत रखते हुऐ जोडा जाना प्रस्तावित किया गया है। उक्त नवीन कॉलोनियों / क्षेत्रों एवं आसपास / समीप स्थित कॉलोनियों/क्षेत्रों एवं पंजीबद्ध किये जा रहे दस्तावेजों में संगणित दरों के समकक्ष प्रस्तावित की गई हैं। जिले में इस तरह 240 नवीन कालोनियों/लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। 
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });