गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल 05 मार्च, 2025 से 25 जून, 2025 तक इंदौर से प्रति बुधवार को 11.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास 11.50 बजे, उज्जैन 12.40 बजे, नागदा 13.57 बजे तथा रतलाम 14.35 बजे आएगी। यह ट्रेन प्रति गुरूवार को रात्रि 03.10 बजे पुणे आएगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल 06 मार्च, 2025 से 26 जून, 2025 तक पुणे से प्रति गुरूवार को प्रात: 05.10 बजे चलेगी।
वापसी में यह ट्रेन रतलाम 20.30 बजे, नागदा 21.10 बजे, उज्जैन 22.05 बजे तथा देवास 23.00 बजे पहुँचेगी तथा गुरूवार को 23.55 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण एवं लोणावाला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
रतलाम, मंदसौर, नीमच से वलसाड और खातीपुरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09007 वलसाड खातीपुरा स्पेशल 06 मार्च, 2025 से 26 जून, 2025 तक वलसाड से प्रति गुरूवार को 13.50 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम 21.15 बजे, मंदसौर 22.35 बजे, नीमच 23.18 बजे एवं शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रात्रि 01.00 बजे पहुँचेगी। शुक्रवार को प्रात: 08.10 बजे खातीपुरा रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09008 खातीपुरा वलसाड स्पेशल खातीपुरा से प्रति शुक्रवार को सायं 19.05 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ शनिवार को रात्रि 02.20 बजे, नीमच 03.03 बजे, मंदसौर 03.44 बजे एवं रतलाम 05.25 बजे पहुँचेगी। शनिवार को दोपहर 12.00 बजे यह ट्रेन वलसाड रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, मदार जं., किशनगढ़ एवं जयपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, उज्जैन, रतलाम से अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद ग्वालियर स्पेशल तत्काल प्रभाव से 28 जून, 2025 तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार को 20.25 बजे चलेगी। रतलाम मंडल के रतलाम रविवार को 01.20 बजे, नागदा 02.05 बजे, उज्जैन 03.00 बजे एवं मक्सी 04.23 बजे पहुँचेगी। रविवार को 13.00 बजे ग्वालियर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09412 ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल तत्काल प्रभाव से 29 जून, 2025 तक ग्वालियर से प्रति रविवार को 16.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्सी 23.52 बजे, उज्जैन सोमवार को 00.40 बजे, नागदा 01.56 बजे एवं रतलाम 02.30 बजे आएगी। सोमवार को 09.05 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना, शिवपुरी स्टेशनों पर ठहराव किया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, उज्जैन और रतलाम से वडोदरा-उधना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09117 उधना सूबेदारगंज स्पेशल 07 मार्च, 2025 से 27 जून, 2025 तक उधना से प्रति शुक्रवार को 05.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद 10.20 बजे, रतलाम 13.05 बजे, उज्जैन 15.15 बजे एवं मक्सी जंक्शन 17.05 बजे आएगी। शनिवार को 08.40 बजे यह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज उधना स्पेशल 08 मार्च 2025 से 28 जून 2025 तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्सी रविवार 11.40 बजे, उज्जैन 12.30 बजे, रतलाम 14.35 बजे एवं दाहोद 16.01 बजे पहुँचेगी। रविवार को यह ट्रेन 20.15 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन बारह थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं एक एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
अधिक जानकारी के लिए कृपया रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क करें। विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।