भारत के स्टॉक मार्केट में एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ है जिसकी उम्र में ढाई साल है परंतु अपनी शुरुआत से ही कंपनी ने धूम मचा दी है। पिछले 2 साल में कंपनी ने प्रॉफिट में 129% का औसत रिटर्न दिया है। इसके बावजूद कंपनी ने अपना वैल्यूएशन हाई नहीं किया है। यही कारण है कि ग्रे मार्केट में 35% प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है। LONG TERM INVESTMENT और IPO LISTING GAIN दोनों दृष्टि से इस आईपीओ के स्टडी किया जाना चाहिए।
About Divine Hira Jewellers Limited
कंपनी की स्थापना जुलाई 2022 में हुई थी। कंपनी के नाम में तो हीरा जुड़ा हुआ है परंतु यह कंपनी मूल रूप से 22 कैरेट गोल्ड प्रीमियम ज्वेलरी के डिजाइन की मार्केटिंग करती है। कंपनी दावा करती है कि उसकी ज्वेलरी Traditional Artistry और Modern Elegance का बेहतरीन कांबिनेशन है। कंपनी मुंबई महाराष्ट्र में गोल्ड ज्वेलरी, सिल्वर आर्टिकल्स, बुलियन और सिखों की थोक विक्री करती है। 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में कंपनी में नौकरी कम कर रहे थे।
Divine Hira Jewellers IPO - Closing, Allotment, Listing, Date
- IPO Open Date - Mon, Mar 17, 2025
- IPO Close Date - Wed, Mar 19, 2025
- Tentative Allotment - Thu, Mar 20, 2025
- Initiation of Refunds - Fri, Mar 21, 2025
- Credit of Shares to Demat - Fri, Mar 21, 2025
- Tentative Listing Date - Mon, Mar 24, 2025
Divine Hira Jewellers IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Issue Price - ₹90 per share
- Lot Size - 1,600 Shares
- Investment - ₹1,44,000
- GMP - 35% (18 March opening)
Divine Hire Jewellers Limited Financial
पिछले साल कंपनी के रेवेन्यू में 25.58% की कमी आई थी लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 62.64% की वृद्धि हुई है। इसकी 1 साल पहले 31 मार्च 2023 की स्थिति में कंपनी के रेवेन्यू में 73.07% की वृद्धि और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 225% की वृद्धि हुई थी। इस प्रकार कंपनी की रेवेन्यू का CAGR 13.49% और PAT CAGR 129.91% है। CAGR से तात्पर्य औसत वार्षिक वृद्धि दर। गोल्ड एवं ज्वैलरी इंडस्ट्री की एवरेज CAGR 10-12% मानी जाती है। कंपनी का रेवेन्यू इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के आसपास है लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स इंडस्ट्रीज स्टैंडर्ड से काफी ज्यादा है।
Divine Hire Jewellers IPO Apply or Not
कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छी है। नेट वर्थ और रिजर्व भी बढ़ रहे हैं। यह दो पॉजिटिव प्वाइंट है परंतु 2024 में कंपनी के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा कंपनी के ऊपर बैंक की उधारी भी काफी बढ़ गई है। कंपनी के प्रमोटर्स Hirachand Pukhraj Gulecha, Niraj Hirachand Gulecha, Khushbu Niraj Gulecha and Hirachand P Gulecha (HUF) हैं। समाचार के लिखे जाने तक स्टॉक मार्केट के किसी भी Brokers/Analysts ने इस आईपीओ की समीक्षा नहीं की थी। Dilip Davda ने Avoid कहा है। इस हिसाब से यह सार्वजनिक प्रस्ताव केवल IPO LISTING GAIN के हिसाब से ही ठीक-ठाक हो सकता है, लेकिन यदि आप प्रमोटर्स को जानते हैं और आपके पास ऐसी कोई जानकारी है जिससे यह कंफर्म होता हो कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2024 में क्यों निगेटिव हो गई थी और क्या भविष्य में रिकवरी हो पाएगी। तब इस कंपनी में बेधड़क LONG TERM INVESTMENT किया जा सकता है।
ऐसा लगता है जैसे कंपनी जल्दबाजी में है
कंपनी की वेबसाइट देखकर भी डाउट होता है। ऐसा लगता है जैसे कंपनी जल्दबाजी में है। Products का कोई पेज ही नहीं है। services की पेज पर Products डिस्प्ले कर दिए गए हैं। पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक प्रीमियम गोल्ड ज्वेलरी कंपनी का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है। फेसबुक और यूट्यूब पर प्रमोशन नहीं है। सोशल मीडिया पर प्रोफाइल और पेज ही नहीं है। आप यदि पूरी वेबसाइट को देखेंगे तो केवल Investors वाले पेज पर भरपूर जानकारी उपलब्ध है। शेष पूरी वेबसाइट खाली है। उदाहरण के लिए Calcutta Item पर केवल तीन डिजाइन डिस्प्ले हो रहे हैं। Handmade Chain की पेज पर एक साथ दर्जन भर चैन रखकर फोटो खींच लिया गया है। ऐसा लग रहा है जैसे बेचना नहीं है सिर्फ दिखाना है। जबकि मुंबई की कंपनी है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |