जबलपुर संभाग के सरकारी कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण का नवीन सत्र आगामी 01 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो रहा है।
कौन-कौन शामिल हो सकता है
संभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों के अधीन कार्यरत नियमित लिपिक वर्गीय कर्मचारी जो म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के 01 जुलाई 2013 एवं 26 फरवरी 2015 के परिपत्र के अनुसार अनिवार्य अर्हता पूरी करते हैं एवं नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण कर ली हो, के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिये आवेदन 24 मार्च 2025 की शाम 05 बजे तक कार्यालय में जमा किये जायेंगे।
यह प्रशिक्षण म.प्र. शासन के सभी विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये नि:शुल्क है एवं अर्धशासकीय, निगम, मंडल एवं निकाय आदि के कर्मचारियों को म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क 2000 रूपये का चालान सत्र में प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |