मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते दो मासूमों की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जबकि तीसरा बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जो करेंट लगने के बाद बुरी तरह झुलस गया है।
11KV का तार टूट कर गिर गया था फिर भी सप्लाई बंद नहीं की
यह हादसा पाटन सुरैया रोड किनारे स्थित खेत में 11kv तार एक दिन पहले ही 21मार्च को शाम चार बजे टूट कर जमीन पर गिर गया था, जिसे टूटने के कारण विद्युत सप्लाई को बंद नहीं गया, न ही विभाग के कोई कर्मचारियों ने जानकारी होने पर भी ध्यान नही दिया। जिसके कारण आज सुबह आठ बजे यह ह्रदयविदारक बड़ी घटना विद्युत विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण बिजली करेंट लगने से ग़रीब मज़दूर परिवार के दो बच्चों की आकस्मिक मृत्यु हो गई, मृतकों में देव प्रधान 5वर्ष , मुन्नी 8 वर्ष जबकि इन बच्चों में सबसे बड़ा भाई गनेश 10 वर्ष को गंभीरावस्था में उपचार हेतु पाटन अस्पताल भर्ती किया गया है।
एसडीएम पाटन से ग्रामीणों के बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दुर्घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को चार - चार लाख रुपए मुआवजा राशि देंगे एवं घायल को पचास हज़ार रुपए दिए जाएँगे । इनमें घायल बच्चे के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |