प्राची अनामिका मिश्रा, जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में सोमवार मंगलवार की देर रात को प्रेमी जोड़े ने घर से निकल कर गांव से करीब एक किमी दूर पहाडी के किनारे बने खेल मैदान के मंच बैठ कर दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल कर एक साथ मृत्यु को गले लगा लिया, जिसमे प्रेमिका का शव मैदान में बने मंच के नीचे पड़ा मिला तो वहीं प्रेमी युवक का शव मंच पर औंधा मिला है। सूत्रों के मुताबिक युवक - युवती की शादी को परिजन अनुमति नही दे रहे थे जिसके चलते दोनो ने साथ मरने की सोची और जहर खाकर हृदयविदारक आत्मघाती कदम उठा लिया।
युवती की मां मझौली से जनपद सदस्य हैं
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारी खमरिया, भारती 20 वर्ष पिता वृन्दावन पटेल एवं मोनू 23 वर्ष अंबिका पटेल ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार की सुबह गांव से दूर बने खेल मैदान में मिले युवक युवती जब एक साथ मृत मिले तो गांव भर के लोग वहां देखने पहुंच गए। ग्रामीणो के अनुसार सोमवार की देर रात सम्भवतः प्रातः करीब दो से तीन बजे के बीच प्रेमी युगल अपने अपने घर से निकले और आत्महत्या कर ली। जबकि मृत प्रेमी युगल में युवती की मां मझौली से जनपद सदस्य हैं, तो वहीं युवक के पिता किसान हैं और दोनों संभ्रांत परिवारों से हैं। दोनो युवक युवती इसी ग्राम के हैं और एक ही समाज से संबंध रखते, गांव में इन प्रेमी युगल के अलग अलग मोहल्ले में मकान है।
लड़की की शादी तय हो गई थी
सिहोरा थाना एसआई उमलेश तिवारी ने बताया कि जैसे ही सुबह सुबह ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर दोनों के शवों को सुरक्षित सिविल अस्पताल सिहोरा में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए। जबकि यह भी जानकारी सामने आ रही है कि मृत युवती की शादी का समय भी नजदीक ही था जिसकी तैयारियों के लिए परिजनों विवाह कार्यक्रम के लिए एडवांस देकर बुकिंग करने में जुटे थे तब तक यह घटना हो गयी।
वहीं पुलिस द्वारा घटना की विवेचना कर सभी सूक्ष्म बिन्दुओ की जांच की जाएगी। किसी प्रकार की किसी को नराजगी न हो जिसके चलते जल्द ही परिजनों पीएम के बाद सौंप दिए गए, जिनके बाद प्रेमी युगल के परिजनों को दोपहर 1 बजे तक अपने अपने पक्ष के साथ परिजनों और रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार किये, जिसमे पुलिस की संवेदना दिखी। वही इस हृदयविदारक घटना से ग्राम के सभी लोग बच्चों के प्रति अफसोस व्यक्त करते नजर आए।
छः माह पहले भी प्रेमी युगल किये थे आत्महत्या
इसी ग्राम दिनारी खम्हरिया में करीब छः माह पहले भी गांव के युवक ने दूसरे गांव की युवती को बुलाकर गांव के बाहर दोनो ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जबकि यह दूसरी घटना जो ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी रही। वहीं ग्राम के संभ्रांत लोगों ने बच्चों के प्रति इस तरह की घटनाओं की वजह से चिन्ता व्यक्त करते नजर आए। जिस तरह से इस प्रकार की घटनाएं बिना सोचे समझे आतमघाती फैसले का रूप ले रहे हैं।