भोपाल कलेक्टर के खिलाफ हाई कोर्ट से वारंट जारी - Kaushlendra Vikram Singh IAS

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह को एक बिल्डर के प्रति नरम रुख अपनाना महंगा पड़ गया। हाई कोर्ट से उनके नाम वारंट जारी हो गया है। 

RERA और हाई कोर्ट दोनों के आदेश का पालन नहीं किया

हाई कोर्ट में, प्रताप भानु सिंह ने याचिका दायर की थी। RERA (Madhya Pradesh Real Estate Regulatory Authority) ने अक्टूबर 2020 में बिल्डर के खिलाफ 23,26,363 रुपये का RRC (Revenue Recovery Certificate) जारी किया था। इस पर 10% ब्याज भी देना था। RRC भोपाल कलेक्टर को लागू करना था लेकिन कलेक्टर ने RRC लागू नहीं किया। इसके बाद प्रताप भानु सिंह हाईकोर्ट गए। जुलाई 2023 में हाईकोर्ट ने कलेक्टर को 3 महीने में RRC लागू करने का आदेश दिया लेकिन फिर भी आदेश का पालन नहीं हुआ। तब अवमानना याचिका दायर की गई।

अवमानना याचिका के बाद भी कलेक्टर ने कोई कदम नहीं उठाया

न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की पीठ ने याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने पाया कि अवमानना याचिका फरवरी 2024 में दायर हुई थी लेकिन भोपाल कलेक्टर ने अब तक RRC लागू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए कोर्ट ने कलेक्टर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने कहा कि कलेक्टर को कानून का पालन करना चाहिए था। कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना गंभीर अपराध है। कलेक्टर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखना होगा। याचिकाकर्ता की ओर से कपिल दुग्गल और ध्रुव वर्मा पेश हुए। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });