मध्य प्रदेश के खंडवा में रहने वाली 35 वर्ष की भावना चौहान की डेड बॉडी Hotel Rajhans, Goa में मिली है। वह खंडवा से मुंबई कंपनी की मीटिंग अटेंड करने के लिए गई थी। वहां से उसे GOA ले जाया गया, जहां होटल रूम में भावना चौहान का मर्डर कर दिया गया। हत्यारा कौन है और उसने हत्या की, इसका खुलासा पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही हो पाएगा।
भावना चौहान के पर्स में ऐसा क्या था, जो मर्डर कर दिया
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, रामनगर निवासी भावना चौहान का शव गोवा के कलंगुट स्थित राजहंस होटल में मिला था। उसका पोस्टमॉर्टम हो चुका है, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए मृत्यु का कारण नहीं पता चल पाया है। भाई अवधेश अपनी बहन भावना का शव लेने गोवा पहुंचे। अवधेश ने पुलिस को बताया कि भावना होटल के कमरे में थी। सुबह एक नकाबपोश लड़की एक साथी के साथ कमरे के गेट पर पहुंची। उसने गेट खटखटाया। भावना ने जैसे ही गेट खोला तभी लड़की और उसका साथी कमरे में घुस गए। फिर वे पर्स लूटकर भागने का प्रयास कर रहे थे। भावना ने उन्हें भागने से रोका और संघर्ष किया। इस बीच आरोपियों ने उन्हें मार दिया फिर भाग निकले। ये पूरी घटना होटल के सीसीटीवी में कैद हुई है।
भोपाल समाचार का सवाल
यह केवल पर्स लूटने का मामला तो नहीं है, क्योंकि पर्स लूटने के लिए कोई होटल के रूम के अंदर तक नहीं आता। दूसरी बात भावना चौहान, बाहर से होटल में नहीं आई थी। अर्थात कोई उसका पीछा करते हुए भी नहीं आया था। जो नकाबपोश लोग आए थे, उन्हें मालूम था की भावना होटल के किस रूम में है। अब सवाल यह उठता है की भावना के पर्स में ऐसा क्या था जो उसको लूटने के लिए भावना का मर्डर कर दिया गया।
BHEL BHOPAL में भावना के भाई जॉब करते हैं
भावना के परिवार में 7 वर्षीय बेटा, माता-पिता व भाई अवधेश और भाभी हैं। अवधेश भोपाल के बीएचईएल में जॉब करते हैं। पिता विजय ने बताया भावना मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी में काम करती थी। उसकी शादी हो चुकी थी। वह और उसका बेटा हमारे साथ रह रहा था। पिता ने बताया, भावना की कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है। वह 7 मार्च को घर से मुंबई के लिए निकली थी। उसने आखिरी बार 14 मार्च को मोबाइल से उसकी मां से बात की थी।
2015 में शादी हुई थी 2017 में अलग हो गए
भावना के पिता ने बताया कि, उसकी शादी 2015 में रतलाम निवासी रविंद्र सिंह तोमर से हुई थी, वह रेलवे में हैं। शादी के बाद से ही दामाद ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। बेटे को जन्म देने के बाद उसे लेकर वो खंडवा आ गई। 2017 से वो यही रह रही थी।
पहले मुंबई मीटिंग में बुलाया फिर गोवा ले गए
पिता ने बताया की भावना, मेडिकल कंपनी इंटास फार्मास्युटिकल्स में पिछले 5 साल से काम कर रही थी। बेटी का काम इंदौर, भोपाल एरिया में अस्पतालों को मेडिकल उपकरण की सप्लाई देना था। पिता के मुताबिक ऑफिस वर्क के लिए भावना का अक्सर मुंबई आना-जाना लगा रहता था। 7 मार्च को भी वह घर से मुंबई के लिए निकली थी। 10 तारीख को उसने बताया कि कंपनी टूर पर गोवा जा रही है। वह गोवा के राजहंस होटल में रुकी हुई थी।
भावना चौहान मामले की डेट लाइन
15 मार्च की दोपहर 2 बजे तक बेटी से बातचीत हुई थी। इसके बाद शाम को फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। हमने रातभर प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद ही आता रहा। 16 मार्च को सुबह भोपाल में नौकरी कर रहे बेटे अवधेश चौहान को जानकारी दी। उसने पुलिस से बात की, तब हमने थाना कोतवाली जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। 17 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र की कंपनी में काम करने वाली युवती की लाश गोवा के होटल में मिली है। 18 मार्च की सुबह शव की पहचान उनकी बेटी भावना के रूप में हुई। शव लाने के लिए यहां से बेटे को गोवा रवाना किया।
चौकी प्रभारी बोले- गोवा पुलिस से मांगी रिपोर्ट
रामनगर चौकी प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि महिला की गुमशुदगी 16 मार्च को दर्ज की गई थी। गोवा की होटल में लाश मिली है। पूरी इन्वेस्टिगेशन गोवा पुलिस करेगी। हमारे यहां गुमशुदगी होने से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और होटल का सीसीटीवी फुटेज गोवा पुलिस से मांगा है। पीएम रिपोर्ट में एक-दो दिन का समय लग सकता है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |