भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। शनिवार अमावस्या, रविवार गुड़ी पड़वा और सोमवार ईद के दिन उनकी छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया। सभी कर्मचारियों को ऑफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही LIC द्वारा घोषणा कर दी गई है कि छुट्टी के दिन LIC OFFICE खुले रहेंगे।
पॉलिसी धारकों की सुविधा के लिए फैसला लिया
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) ने प्रेस रिलीज कर जानकारी दी कि उसके सभी जोन और डिविजन ऑफिस 29 मार्च 2025, 30 मार्च 2025 और 31 मार्च 2025 को ऑफिशियल वर्किंग आवर में खुले रहेंगे। यह फैसला बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा 12 मार्च 2025 को जारी एडवाइजरी के अनुसार लिया गया है, ताकि पॉलिसीधारकों (policyholders) को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
LIC कार्यालय खुले रखने का उद्देश्य
मार्च का आखिरी सप्ताह आमतौर पर वित्तीय वर्ष की खत्म होने का समय होता है। इस समय अधिकतर पॉलिसीहोल्डर अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम भरते हैं, क्लेम रिलेटिड काम पूरे करते हैं और टैक्स सेविंग से जुड़े जरूरी कदम उठाते हैं। कई बार अंतिम समय में काम बढ़ जाने से ग्राहकों को परेशानी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए LIC के सभी जोनल और डिविजनल ऑफिस को ओपन रखने का फैसला लिया है। इससे पॉलिसीधारक बिना किसी परेशानी के अपने बीमा से जुड़े कामय पूरे कर सकें।
IRDAI की एडवाइजरी क्यों जरूरी?
IRDAI का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पॉलिसीधारकों को उनके फाइनेंस और बीमा संबंधी कामों में किसी भी प्रकार की देरी न हो। इसी वजह से LIC ने भी यह फैसला किया है, ताकि ग्राहक अपनी बीमा प्रीमियम भुगतान (premium payment), पॉलिसी रिन्युअल (policy renewal) और क्लेम से जुड़े कामों को सुचारू रूप से पूरा कर सकें।
किन सेवाओं का लाभ मिलेगा?
इन दिनों में LIC कार्यालयों में कस्टमर को नीचे दिए गए सर्विस का लाभ उठा मिलेगा:
- प्रीमियम पेमेंट और रिन्युअल
- क्लेम से जुड़ी सेवाएं
- नई पॉलिसी लेने से संबंधित जानकारी
- टैक्स सेविंग योजनाओं पर सलाह
कहां करें संपर्क?
अगर किसी पॉलिसीधारक को कोई सहायता चाहिए, तो वे अपने नजदीकी LIC कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, LIC की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी जानकारी पा सकते हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |