मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम का फर्जी पत्र बनाकर राजस्थान में प्रिविलेज हासिल करने की कोशिश करने वाला गुजरात का युवक डिटेन कर लिया गया है। उसके खिलाफ सवाई माधोपुर के थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
अहमदाबाद का श्रेय मेहता दोस्तों के साथ रणथम्भौर आया था
सवाई माधोपुर राजस्थान के थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि, वन विभाग की ओर से पूरे घटनाक्रम को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें वनाधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद का श्रेय मेहता अपने पांच दोस्तों के साथ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने आया था। श्रेय मेहता ने जिप्सी के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लेटरपेड पर हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र वन विभाग को मेल किया। जिस पर वन विभाग को शक हुआ तो पत्र की पड़ताल की। प्रदेश के सीएमओ स्तर पर जांच हुई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जिसपर वन विभाग की ओर से सवाईमाधोपुर कोतवाली में सोमवार सुबह मामला दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज होने पर पुलिस ने रणथम्भौर की एक होटल से अहमदाबाद निवासी श्रेय मेहता पुत्र मुकेश मेहता को डिटेन किया है। कोतवाली थानाधिकारी मीणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रणथम्भौर में टिकट की मारामारी के चलते फिलहाल यहां टिकट माफिया सक्रिय है। जिनकी ओर से पर्यटकों को तरह-तरह के आइडिया देकर टिकट कराए जा रहे हैं। इससे पहले भी फर्जी आधार कार्ड आईडी तैयार कर जिप्सी दिलवाने का मामला सामने आ चुका है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |