मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंर्तगत माध्यमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होना है। आयु सीमा विवाद के चलते न्यायालय के आदेश पर, ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन की गई है, जो 17 मार्च को बंद होने वाली है लेकिन इसी मामले में हाई कोर्ट में 17 मार्च को सुनवाई की तारीख तय हुई है।
17 मार्च लास्ट डेट और इसी दिन सुनवाई होगी
अधिवक्ता श्री अमित चतुर्वेदी ने बताया कि, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा केवल उन उम्मीदवारों के लिए लिंक ओपन की गई है, जिन्हें हाईकोर्ट से आवेदन करने की अनुमति मिल गई है। इधर हाई कोर्ट में आवेदन करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए, लगातार उम्मीदवारों की याचिकाएं प्राप्त हो रही है। कुछ मामलों में 17 मार्च को सुनवाई की तारीख तय की गई है। स्वाभाविक है कि, एक बार फिर याचिका प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन की अनुमति मिलने की संभावना है। इधर कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा 17 मार्च को ऑनलाइन आवेदन की लिंक निष्क्रिय कर दी जाएगी।
कुछ उम्मीदवार अपने ही भविष्य से खेल रहे हैं
पता चला है कि कुछ उम्मीदवार अपने ही भविष्य से खेल रहे हैं। हाईकोर्ट ने याचिका प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति दी है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए स्पेशल लिंक ओपन की गई है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हाई कोर्ट से प्राप्त हुए आदेश की कॉपी भी अपलोड करनी होती है, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो केवल प्रकरण क्रमांक दर्ज कर रहे हैं। उनके मामले में आवेदन का आदेश नहीं हुआ है। इसलिए आदेश की कॉपी अपलोड नहीं कर रहे हैं। इसका नतीजा यह होगा कि उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए मिल जाएगा परंतु यदि वह परीक्षा में पास हो गए तो नियुक्ति नहीं मिल पाएगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |