मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिनांक 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के विभिन्न हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के साथ टाइम टेबल भी है। 10 अप्रैल तक सारी प्रक्रिया पूरी कर देना है।
नियमित शिक्षकों के स्थान पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी
अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य एवं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के शाला प्रभारी के नाम पत्र में लिखा है कि, एक तरफ बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है और दूसरी तरफ 1 अप्रैल से नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है। ऐसी स्थिति में दोनों काम एक साथ संचालित हो सके इसलिए जो नियमित शिक्षक मूल्यांकन का काम कर रहे हैं उनके स्थान पर अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जा सकता है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पैनल (SSS-1 Chemistry, SSS-1 Maths, SSS-1 History, SSS-1 Commerce, SSS-1 Sociology, SSS-2 Maths, SSS-2 Social Science, SSS-2 Science) जारी किया गया है। जिसमें अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए टाइम टेबल भी जारी क दिया गया है।
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक आमंत्रण का टाइम टेबल
- संकुल प्राचार्य GFMS PORTAL पर दिनांक 3 अप्रैल तक रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं।
- जिला शिक्षा अधिकारी 4 अप्रैल तक सभी रिक्वेस्ट का परीक्षण करने के बाद उन्हें अप्रूव अथवा रिजेक्ट करेंगे।
- शाला प्रभारी दिनांक 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अतिथि शिक्षकों को ज्वाइन करवाएंगे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |