MP अतिथि शिक्षकों वाली घोषणा पूरी नहीं करेंगे, स्कूल शिक्षा मंत्री का उत्तर पढ़िए Bhopal Samachar

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने विधानसभा में अतिथि शिक्षकों से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट कर दिया है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर 2023 को जो घोषणा की गई थी, वह इस साल भी पूरी नहीं की जाएगी। 

विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान का प्रश्न:-
तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा 02/09/2023 को भोपाल में अतिथि शिक्षको की महापंचायत बुलाकर अलग से विभागीय परीक्षा करवाकर पद स्थाई करने की घोषणा की गयी थी, वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय द्वारा भी इस विषय में आश्वासन दिया गया है क्या इस संदर्भ में कोई प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है ? 
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह का उत्तर:-
(क) तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभागीय परीक्षा की नहीं बल्कि पात्रता परीक्षा की घोषणा की गई थी। स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती नियमों में पात्रता परीक्षा और चयन परीक्षा का प्रावधान है। इसमें अतिथि शिक्षकों को आरक्षण का प्रावधान है। इसलिए अतिथि शिक्षकों के लिए अलग से कोई पात्रता परीक्षा आयोजित करने की कार्रवाई प्रस्तावित नहीं है। 

विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने पूछा:-
क्या इस घोषणा के सत्र 2025-2026 तक मूर्त रूप लेने की सम्भावना है ?
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह का उत्तर:-
जी नहीं।

निष्कर्ष:- 
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिनांक 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए जो घोषणा की थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जो आश्वासन दिया गया था। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा इस सिरे से खारिज कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि, ना तो कोई कार्यवाही प्रस्तावित है और ना ही भविष्य में ऐसा कोई प्रस्ताव बनाने की योजना है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!