लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय के भुगतान के लिए एक करोड़ 35 लाख से अधिक की धनराशि आवंटित कर दी गई है। स्पष्ट किया गया है कि इस धनराशि से केवल बकाया भुगतान ही करना है।
ढीमरखेड़ा, अशोक नगर, पोरसा एवं अमरवाड़ा के अतिथि शिक्षकों के लिए
श्री संजय कुमार अपर संचालक वित्त द्वारा जारी आवंटन आदेश क्रमांक 62 में बताया गया है कि ढीमरखेड़ा कटनी, अशोक नगर, पोरसा मुरैना एवं अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा के अतिथि शिक्षकों के बकाया भुगतान के लिए उपरोक्त राशि का आवंटन किया गया है। आवंटन आदेश में लिखा है कि, उक्तानुसार संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी के डी.डी.आ. कोड में राशि रूपये 1,35,84,095/- (राशि रू. एक करोड़ पैतीस लाख चौरासी हजार पन्चान्ये मात्र) के आहरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। यह आवंटन अतिथि शिक्षकों के मानदेय हेतु बजट शीर्ष 27-2202-02-109-0101-0701-44-001 मद में उपलब्ध आवंटन से अंतरित किया जायेगा।
उपरोक्त राशि का उपयोग निम्न शर्तों के अधीन किया जायेगा :-
1. यह आवंटन अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान हेतु जारी किया जा रहा है।
2. उक्त आहरण संचालनालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार किया जाए। यदि नियम विरूद्ध भुगतान किया जाता है तो आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखापाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
3. डी.डी.ओ. में उपलब्ध राशि का उपयोग आवश्यक रूप से व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र संचालनालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |