मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2025 में सौंपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने पर ग्वालियर के संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ररूआराय जिला दतिया श्री शक्ति खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में श्री खरे का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया रहेगा।
DATIA NEWS - परीक्षा केंद्र और परीक्षा केन्द्राध्यक्ष ही नहीं मिले
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने अपने आदेश में कहा है कि कलेक्टर दतिया के प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा-2025 के लिये परीक्षा केन्द्र क्रमांक-151011 शासकीय उमावि बसई पर प्राचार्य शासकीय उमावि ररूआराय पर श्री शक्ति खरे को परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। दिनांक 6 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी दतिया द्वारा परीक्षा केन्द्र बरई में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा विषय संस्कृत का निरीक्षण किया गया।
DEO की रिपोर्ट और कलेक्टर के अनुशंसा पर शक्ति खरे सस्पेंड
निरीक्षण के दौरान संबंधित केन्द्राध्यक्ष श्री शक्ति खरे परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित मिले। केन्द्र पर नियुक्त सहायक केन्द्राध्यक्ष श्री अनूप कुमार टोप्पो एवं लिपिकीय कार्य में संलग्न शिक्षक श्री राजकुमार साहू तथा केन्द्र पर पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षक द्वारा निरीक्षणकर्ता को अवगत कराया गया कि संबंधित केन्द्राध्यक्ष गत परीक्षा दिवस 4 मार्च 2025 को भी परीक्षा पूर्ण होने से पहले परीक्षा केन्द्र छोड़कर चले गए थे। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया कि संबंधित केन्द्राध्यक्ष द्वारा जानबूझकर अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को सील किए जाने वाली सामग्री पर पूर्व से ही हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर प्राचार्य श्री शक्ति खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |