मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 24 MAR 2025

किसानों को मिलेगा ओलावृष्टि का मुआवजा

मध्यप्रदेश में नई वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी बनेगी। प्रदेश में चार बड़े सोलर प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा मोहन सरकार किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा भी देगी। राज्य सरकार ने 24 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में जनता से जुड़े कई अहम फैसले किए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गर्मी के मौसम के मद्देनजर सभी को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। गुड़ी पड़वा से विक्रम संवत की शुरुआत हो रही है। इसे देखते हुए सीएम डॉ. यादव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गुड़ी पड़वा नव वर्ष के उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने मंत्रियों को भी प्रदेश में आयोजित इन उत्सवों में पहुंचने के निर्देश दिए। 

एमपी को ओंकारेश्वर में मिलेगी नई वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ओंकारेश्वर में प्रदेश की 26वीं वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी स्थापित करने जा रही है। सरकार ने कैबिनेट में इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सेंक्चुरी 614 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली है। इस सेंक्चुरी में कोई वनग्राम नहीं है। बता दें, देश में सबसे ज्यादा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी बनाने का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के नाम है। कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ. यादव ने गर्मी में आम नागरिकों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

आत्मनिर्भर होंगे नगर निगम

सीएम डॉ. यादव ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई ओलावृष्टि को देखते हुए सभी कलेक्टरों को फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को आरबीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुआवजा दिया जाए। दूसरी ओर, सरकार नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला कर रही है। सरकार उनके बिजली के खर्चे कम करने के लिए प्रदेश में 4 बड़े सोलर प्लांट स्थापित करेगी। बता दें, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सरकार से अपनी सभी समूह जल योजनाओं में सोलर प्लांट लगाए जाने की अनुमति मांगी थी। सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इस प्रकार वॉटर प्लांट संचालन का खर्च घटेगा और सरप्लस बिजली को इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को बेचा जाएगा। 

पर्यटकों पर विशेष फोकस

गौरतलब है कि खजुराहो में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में अच्छे होटल विकसित किए जाएं। यहां राजगढ़ कोठी होटल को विराय ग्रुप ने हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया है। समूह ने वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से जमीन मांगी थी। सरकार ने विराय ग्रुप को सरकारी रेट पर 19 एकड़ जमीन देने की स्वीकृति दे दी। बता दें, उज्जैन में विक्रम महोत्सव चल रहा है। इसके मद्देनजर 12, 13 और 14 अप्रैल को दिल्ली में महानाट्यिका आयोजित की जा रही है। इसे लेकर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के शासन में उज्जैन काल गणना केंद्र रहा है। सरकार इस केंद्र को विश्वपटल पर लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारे गणितज्ञों ने एक सेकंड के 34 हजारवें हिस्से तक गणना की थी। हम अपने गणितज्ञों की इसी विशेषता को दुनिया को बताना चाहते हैं। 

जीआईएस में हुए एमओयू की समीक्षा

जीआईएस-2025 के सफल आयोजन के बाद अब सरकार ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को एमओयू की वीकली स्टेटस रिपोर्ट का अध्ययन कर उसे मुख्य सचिव के साथ साझा करने को कहा है। मुख्य सचिव हर महीने विभागों के साथ इसकी समीक्षा करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हर दो महीने में इस रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। इस साल 21 फरवरी को भिंड, ग्वालियर में 18 औद्योगिक ईकाइयों के भूमिपूजन हुए। अब संभागीय स्तर पर भी भूमिपूजन शीघ्र प्रारंभ होंगे। प्रशासन संभाग और जिला स्तर पर मिले निवेश प्रस्तावों की समीक्षा कर रहा है। इस साल प्रदेश स्तर पर औद्योगिकीकरण की शुरुआत हो जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मध्यप्रदेश विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक-1 में हुई। बैठक में मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश जल निगम की समूह पेयजल प्रदाय योजनाओं के संचालन-संधारण व्यय को कम करने के लिये सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित किये जाने के लिये सैद्धांतिक सहमति दी। परियोजना कैप्टिव मोड पर स्थापित करने एवं उक्त परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा निविदा प्रक्रिया से प्राप्त दर पर क्रय किये जाने की सहमति दी गयी।
मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा 147 समूह पेयजल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनमें से 41 परियोजना पूर्ण हो गई हैं और पेयजल प्रदाय प्रारंभ है। प्रगतिरत 106 योजनाओं में से 11 योजनाओं में आंशिक रूप से पेयजल प्रदाय प्रारंभ है। आगामी 2 वर्षों में 124 योजनाओं को पूर्ण कर इन योजनाओं में सम्मिलित ग्रामों में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल प्रदाय सुनिश्चित किया जायेगा। 

मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा समूह योजनाओं के संचालन में वर्तमान में विद्युत आपूर्ति मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी से एचटी कनेक्शन प्राप्त कर की जा रही है। आगामी वर्षों में संचालन-संधारण में आने वाली समूह योजनाओं की ऊर्जा आवश्यकता पूर्ण करने के लिये सौर एवं पवन ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित की जायेंगी। जल निगम सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित शत-प्रतिशत विद्युत का उपयोग करेगा।

राजगढ़ पैलेस को अतिरिक्त भूमि आवंटन की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा राजगढ़ पैलेस होटल एण्ड रिसोर्ट (EIHL) द्वारा मांगी गई भूमि कुल रकबा 19.214 एकड़ वर्तमान कलेक्टर गाइड लाइन की असिंचित कृषि भूमि दर पर दिये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। प्रस्तावित पर्यटन परियोजना में योगा सेंटर, वेलनेस सेंटर तथा जिम्नेजियम तथा अन्य पर्यटन गतिविधियों की स्थापना एवं संचालन किया जायेगा।

यूनेस्को (UNESCO) की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में दर्ज खजुराहो विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है। खजुराहो से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर राजगढ़ पैलेस ग्राम राजगढ़ तहसील राजनगर उत्तरपुरा पन्ना रोड पर स्थित है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });