MP karmchari - छतरपुर कलेक्टर द्वारा 4 छात्रावास अधीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई - Bhopal Samachar

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने जिला संयोजक डॉक्टर प्रियंका राय की अनुशंसा पर होली के पहले चार छात्रावास अधीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

प्रमेश प्रजापति, गौरिहार छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड

जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौरिहार तथा संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति विकास सागर के निरीक्षण में अधीक्षक श्री प्रमेश प्रजापति, शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर बालक गौरिहार छात्रावास में उपस्थित नहीं पाए गए थे। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के बच्चों से पूछ-ताछ करने पर पाया गया कि बच्चों को मीनू अनुसार नाश्ता भोजन प्रदान नहीं किया जाता है। छात्रों की उपस्थिति पंजी प्राप्त नहीं पाई गई। छात्रावास में निवासरत छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह नहीं कराया जाता है, दीवार पर आवश्यक दूरभाष नम्बर अंकित नहीं करवाए गए, संस्था में शिकायत पेटी नहीं है, अस्वच्छता पाई गई, अधीक्षक के अनुपस्थित पाए जाने के कारण संस्था के किसी भी अभिलेख का अवलोकन नहीं किया जा सका। निर्देशों के बाद भी कार्य व्यवहार में कोई भी सुधार नहीं किया गया। जिस कारण कलेक्टर द्वारा अधीक्षक श्री प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। 

दीपक त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू, वेतन वृद्धि रोगी

इसके अलावा श्री दीपक त्रिपाठी, अधीक्षक शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास बारीगढ़ का मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गौरिहार के निरीक्षण में अधीक्षक संस्था में अनुपस्थित पाए गए। छात्रावास की खिड़कियों में मच्छरजाली नहीं लगाई गई, अनुपस्थित पाये जाने के कारण संस्था के अभिलेखों का निरीक्षण नहीं किया जा सका, निरीक्षण में छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही पाई गई पूर्व में जिला संयोजक द्वारा निरीक्षण एवं बैठकों में निर्देश दिये गये थे कि छात्रावास का संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जाये एवं छात्रावास में निवास करना सुनिश्चित करेंगें, किन्तु उनके द्वारा बार-बार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अव्हेलना की गई। जिस कारण से श्री त्रिपाठी की वेतनवृद्धि एवं विभागीय जांच संस्थित की गई है। 

श्रीमती सविता शर्मा की वेतनवृद्धि रोकी

इसी प्रकार श्रीमती सविता शर्मा, अधीक्षिका अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास नयागांव का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नौगांव द्वारा किया गया था। छात्रावास के अभिलेख अद्यतन नहीं करने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण एवं छात्रावास में रात्रि समय विश्राम न करने के कारण कलेक्टर द्वारा एक असंचयी प्रभाव से वेतनवृद्धि रोकी गई। 

उर्मिला अहिरवार को चेतावनी देकर छोड़ा

इसके साथ ही उर्मिला अहिरवार, अधीक्षिका अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास गौरिहार का आकस्मिक निरीक्षण तहसीलदार द्वारा किया गया, जिसमें पाया गया कि छात्रावास में बिस्तर सामग्री कम पाई गई। जिसके लिए अधीक्षिका को चेतावनी पत्र जारी करते हुई 15 अप्रैल 2025 तक सुधार कराने के लिए निर्देशित किया गया है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!