महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्री संजय जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, भिंड, चंबल संभाग को सस्पेंड कर दिया गया है। पाया गया था कि उन्होंने आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य सहायता समूह के संबंध में, विधानसभा को गलत जानकारी दी है।
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और केशव देसाई ने मामला उठाया था
भिंड जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित किए जाने वाले पोषण आहार के लिए स्व-सहायता समूहों को कानूनी नियमों को नजरअंदाज कर ठेके दिए गए। इस मामले को भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और गोहद विधायक केशव देसाई ने विधानसभा में उठाया था। विभाग की ओर से इन प्रश्नों के असंतोषजनक उत्तर दिए गए। जब जांच में पता चला कि विधानसभा को गलत जानकारी भेजी गई थी, तब भोपाल से डीपीओ संजय जैन को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।
डीपीओ संजय जैन की शिकायतें मिल रही थीं
डीपीओ संजय जैन के कार्यकाल के दौरान भिंड जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बिगड़ गई थी। भिंड जिले के जनप्रतिनिधियों को लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति की शिकायतें मिल रही थीं। पोषण आहार में घोटाले की आशंका को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाए गए, लेकिन जवाब गलत और भ्रामक पाए गए। इसके बाद डीपीओ संजय जैन के खिलाफ कार्रवाई की गई।
समाचार की पुष्टि
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डीके सिद्धार्थ ने कहा- विधानसभा में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों की गलत जानकारी भिंड से भेजी गई थी। इसी कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन को निलंबित किया गया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें.
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |