जनप्रतिनिधियों के मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए गठित एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 2018 से फरार चल रही है वारंटी विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को पड़कर कोर्ट में उपस्थित करने हेतु, न्यायालय ने एसपी सतना को निर्देशित किया है। अगली तारीख 3 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई।
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ चेक बाउंस का मामला
श्री डीपी सूत्रकार, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, एमपी एमएलए कोर्ट, जबलपुर द्वारा दिनांक 19 मार्च 2025 को जारी आदेश में लिखा है कि, दिनांक 4 मार्च 2016 को सवा लाख रुपए के चेक बाउंस का मामला जिला न्यायालय कटनी द्वारा संज्ञान लिया गया था। अभियुक्त सिद्धार्थ कुशवाहा के नाम वारंट जारी किया गया था परंतु सिद्धार्थ कुशवाहा न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। इसके कारण 26 फरवरी 2018 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया परंतु फिर भी अभियुक्त उपस्थित नहीं हुआ।
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ीं
एमपी एमएलए कोर्ट के ऑर्डर में लिखा है कि, न्यायिक निर्णय अश्विनी कुमार उपाध्याय विरुद्ध भारत संघ एवं अन्य में पारित आदेश के अनुसार MP/MLA से संबंधित मामले का निपटारा जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। इसलिए एक बार फिर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाता है और पुलिस अधीक्षक सतना को निर्देशित किया जाता है कि वह स्वयं गिरफ्तारी वारंट की तमिल करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 3 अप्रैल 2025 को सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को पड़कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |