MP NEWS - शहडोल में पुलिस पर हमला, ईरानी मोहल्ले में कई अपराधी छुपे हैं

मध्य प्रदेश का शहडोल जिला कानून और व्यवस्था के लिए अति संवेदनशील हो गया है। भोपाल में बैठे अधिकारी अब तक शहडोल को नक्सलवाद से बचाने की रणनीति बनाते थे और शहडोल में होने वाली हिंसा के पीछे नक्सलवादियों की भूमिका की तलाश की जाती थी परंतु आज इन्वेस्टिगेशन का एक नया पॉइंट मिला है। शहडोल सराफा गोलीकांड की जांच करते हुए जब पुलिस टीम फिरोज अली के घर तक पहुंची तो पुलिस पर हमला कर दिया गया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एक और बात पता चली है कि, शहडोल का एक क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन गया है। यहां के अपराधी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अपराध करते हैं। 

आज की घटना का विवरण 

कुछ दिन पहले केशवाही क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार से लौट रहे सराफा व्यापारियों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। पुलिस इन्हीं की तलाश में ईरानी बाड़ा पहुंची थी। बुढ़ार पुलिस शुक्रवार रात करीब 11 बजे ईरानी बाड़ा गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन (अपाचे बाइक) यहां देखा गया है। थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया, रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस वाहन अंदर नहीं जा पाया। इस दौरान यूपी की महराजगंज पुलिस भी बुढ़ार थाना पुलिस के साथ ईरानी मोहल्ला में मौजूद थी। यूपी पुलिस लूट के आरोपी यूसुफ अली को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उन्होंने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया था। इससे मोहल्ले में तनाव हो गया।

तभी बुढ़ार थाने के कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह पैदल ही मोहल्ले में गए। यहां उन्होंने फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ की। तभी फिरोज ने गालीगलौज शुरू कर दी। मोहल्ले के अन्य लोग भी जमा हो गए। उन्होंने कॉन्स्टेबल से धक्का-मुक्की की। बचाव में आए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया। हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता और कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। 

ईरानी मोहल्ला में 4 राज्यों की पुलिस को कई अपराधियों की तलाश

एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। चार राज्यों की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। यूपी पुलिस के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस भी शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र पहुंची है। ईरानी मोहल्ला में रहने वाला तौहीद अली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 65 लाख के जेवरात लूट मामले में फरार है। आरोपी की तलाश में बिलासपुर पुलिस यहां आई है। राजस्थान पुलिस भी बुढ़ार पुलिस के संपर्क में है। इन आरोपियों ने राजस्थान में भी अपराध किया है।

इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया

मामले में फिरोज अली जाफरी, कशिश, सूफिया, फरीदा बेगम, गुल हसन, सितारा, निगार सुलताना, रेशमा, रफा, खुशरुबा बेगम, मनोहर अली, फिजा बेगम, हुसैन, अर्शिफी, साबर, सादिर, बालू हुसैन, अकरम और उसकी पत्नी समेत अन्य के नाम शामिल हैं।

यह भी हो सकता है कि इनका पड़ोसियों से कोई कनेक्शन हो। लोकल पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। इससे पहले की कोई गंभीर स्थिति निर्मित हो जाए। SIT का गठन कर दिया जाना चाहिए। पुलिस पार्टी पर हमला हो चुका है। यह सबसे सही मौका है जब इस इलाके की स्कैनिंग की जा सकती है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!