MP NEWS - पांचवी शादी टूटी तो डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया, छिंदवाड़ा की घटना, सुसाइड नोट पढ़िए

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में, चौरई थाना क्षेत्र में 55 वर्ष के डॉक्टर जगदीश शर्मा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में उन्होंने खुलासा किया है कि, अपनी क्लीनिक की नर्स के साथ मंदिर में शादी करके उसे अपनी पत्नी मान लिया था। कुछ समय तक दोनों ने अपनी प्राइवेट लाइफ पति पत्नी की तरह गुजारी, लेकिन बाद में लड़की के परिवार वाले शादी से इनकार करने लगे। डॉक्टर ने बताया कि उसकी चार शादियां हो चुकी है। हाई कोर्ट में कोई केस भी चल रहा है। इसलिए 5वीं शादी मंदिर में की थी। जब यह भी टूट गई तो डॉक्टर ने सुसाइड का फैसला किया। 

डॉ जगदीश शर्मा के व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड सुसाइड नोट

जहर पीने से पहले जगदीश शर्मा ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर 11 पेज का सुसाइड नोट डाला था। इसमें उन्होंने लिखा-
मैं डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा आत्महत्या कर रहा हूं। प्रिया (बदला हुआ नाम) और मैंने 1 जनवरी 2023 को मात्र छाया मंदिर में शादी की थी। तय हुआ था, जैसे ही हम हाई कोर्ट का कैसे जीतेंगे, सबको बता देंगे।
20 दिसंबर 2024 को परिवार वाले उसकी कहीं और शादी करने लगे। हमने समझाने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे क्लिनिक से उसका काम बंद करवा दिया। उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव डाला गया। मेरी आत्महत्या की प्रिया जिम्मेदार नहीं है। उसे कुछ नहीं किया जाए। 

उसकी छोटी बहन, जिसकी शादी 2 साल पहले हो चुकी है। उसे हम दोनों की शादी की पूरी जानकारी थी। मैं, प्रिया, उसकी छोटी बहन और उसका पति घूमने गए थे, तो हमने दो अलग-अलग कमरे लिए थे। हम वहां पति-पत्नी तरह रहे। मेरी मौत की जिम्मेदार प्रिया की छोटी बहन भी है, उसे हर हाल में सजा मिलनी चाहिए। 

मैं, प्रिया, उसकी बड़ी बहन और उसका पति हम चारों करीब चार महीने पहले बागेश्वर धाम गए थे, जिसमें मैंने दो बर्थ बुक करवाई थी। इसमें एक में मैं और प्रिया थे। दूसरी पर उसकी बहन और पति। इससे यह साबित होता है कि वे हमारे रिश्ते को जानते थे।

यहां सारा खर्च मैंने दिया था, इसलिए मेरी आत्महत्या की पूरी जवाबदारी उनकी है। उनको बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाए। इन दोनों ने प्रिया को मजबूर किया, मुझसे अलग करने के लिए। यही दोनों मेरे सुसाइड के लिए जवाबदार हैं।

सबसे अधिक मेरी सुसाइड की जवाबदारी प्रिया की मां की है। उसकी मां ने मुझे बहुत मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। कहा मैं मर क्यों नहीं जाता। मेरी बेटी को कसम दी, बहुत ही गंदा-गंदा बोली। ज्यादा तकलीफ प्रिया की मां ने दी है, जबकि उनका पूरा खर्च हम उठाते थे। इलाज भी करते थे, स्कूटर मैंने दिलाया था। 

प्रिया के जेवर भी मैंने ही दिलाए थे। मुझे आत्महत्या के लिए प्रिया की मां ने मजबूर किया। मैंने बहुत मिन्नतें कीं, सारी डिटेल प्रिया के नंबर पर मिल जाएगी। उसकी मां ने उसे भी बहुत प्रताड़ित किया। बहुत ही मानसिक दबाव डाला।

प्रिया ने मुझे सारी बात बताई कि मां कितनी खराब है। सारे स्क्रीनशॉट है, जिसे साबित हो जाएगा कि मां ने कुसुम को कितना अधिक प्रताड़ित किया है। उसके पिता ने भी उसके ऊपर बहुत दबाव डाला। मेरी मौत का जिम्मेदार उसका परिवार ही होगा।

प्रिया मेरे बारे में सब कुछ जानती थी। मैंने कुछ भी नहीं छिपाया था। इसके बावजूद उसने मुझसे मंदिर में शादी की। मैं जानता हूं मंदिर में शादी को कानूनी कोई नहीं मानता, लेकिन सारी फोटो मेरे और प्रिया के वाट्सएप चैट पर है। जिसमें प्रिया ने माना है कि मैं उसका पति हूं। 

यहां शादी भी है, जब आप जांच करोगे तो पता चल जाएगा। उसको मालूम था मेरी चार शादियां हुई हैं और सब पत्नी अलग हो गई हैं। मेरे पास अब कोई नहीं है। हम दोनों दिन में पति-पत्नी की तरह रहते थे। हमारा स्टाफ भी जानता था। हम दोनों बहुत खुश थे।

प्रिया के परिवारवालों ने केवल झूठी शान, झूठी इज्जत और जाति, समाज का दबाव डाला। उसने बहुत मानसिक प्रताड़ना सही। यही लोग मेरी मौत के जवाबदार हैं। प्रिया ने इन सब की प्रताड़ना सही है। उसे कुछ नहीं कहना, वह हमारे बारे में सब कुछ जानती थी, इसके बावजूद उसने मुझे अपनाया।

मैं केवल प्रिया के लिए ही जी रहा था। मैंने अपने जीवन में कभी किसी का बुरा नहीं किया, पर मेरे साथ ऐसा हो रहा है। मैं जानता हूं लोग मुझे ही बुरा कहेंगे, क्योंकि मेरी हिस्ट्री इस मामले में खराब है, पर कोई भी व्यक्ति जानबूझकर नहीं करता। 

मुझे इसका दुख नहीं है, मेरा आखिरी बयान है, जो सही माना जाए। मेरा मोबाइल नंबर और उसका पासवर्ड... है। पूरी जानकारी स्क्रीनशॉट मोबाइल में मिल जाएंगे। मेरे शरीर को मेडिकल कॉलेज में दिया जाए।

लास्ट के तीन पेज प्रिया के नाम

नोट में आखिरी के तीन पेज, प्रिया (बदला हुआ नाम) के नाम पर हैं, डॉक्टर ने इसमें लिखा...
डियर, प्रिया मैं तुमको बहुत प्यार करता हूं और मैं जानता हूं कि तुम भी मुझे प्यार करती हो, पर तुम पर अपने परिवार का दबाव है। हमने 1 जनवरी 2023 को मंदिर में शादी की थी और तय हुआ था, जैसे ही हम हाईकोर्ट से केस जीतेंगे, हम सबको बता देंगे, पर आपके परिवार का बहुत दबाव था। इसलिए आप मेरी मौत की जवाबदार नहीं। आपके माता-पिता, जीजा, बहन... इन सब ने मुझ पर बहुत मानसिक दबाव डाला। यही सब लोग मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे। इनको किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना, यही मेरा पुलिस से अनुरोध है। इन सब लोगों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए।

इन सब लोगों के नाम मैंने सुसाइड नोट में लिखे हैं। किसी भी कीमत पर इन्हें नहीं छोड़ना। मैंने इन लोगों से बहुत अनुरोध किया। हर मुमकिन कोशिश की। सबसे विनती की, पर यह सब लोग नहीं माने और मुझ पर ही दबाव डालने लगे।

मेरे पास सारे सबूत हैं। फोटो हैं। प्रिया मेरी मौत की जवाबदार नहीं होगी। प्रिया मैं आपके साथ जीना चाहता था, पर नहीं जी सका। आपका मंगलसूत्र छोड़कर जा रहा हूं, पुलिस से अनुरोध है, मंगलसूत्र उसको दे दिया जाए। एक और अनुरोध उसे एक बार मेरी बॉडी दिखा देना, ऐसी मेरी इच्छा है। मैं हर मुमकिन कोशिश की है, पर कामयाब नहीं हो पाया।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });