MP NEWS - विधायक मालवीय ने बगावत का ऐलान किया, बोले: माफी नहीं मांगूंगा

भारतीय जनता पार्टी के विधायक चिंतामणि मालवीय ने अप्रत्यक्ष रूप से बगावत का ऐलान कर दिया है। पार्टी की तरफ से जारी हुए नोटिस पर मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए श्री मालवीय ने कहा कि, नोटिस का जवाब दूंगा, लेकिन माफी मांगना मेरा स्वभाव नही है। उल्लेखनीय है कि श्री मालवीय ने पार्टी लाइन के खिलाफ उज्जैन को आध्यात्मिक शहर बनाने का विरोध किया है। 

भाजपा विधायक मालवीय अपने बयान पर अढ़े

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में, विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा- मुझे अभी नोटिस नहीं मिला है। जब नोटिस मिलेगा, तब तथ्यानुरूप जवाब देंगे। उन्होंने कहा- जो मेरा बयान है, वही अंतिम है। जो भी कुछ कहना था, मैंने सदन में कह दिया। मालवीय ने यह भी कहा कि माफी मांगना मेरा स्वभाव नहीं है। यहां याद रखना जरूरी है कि नोटिस भाजपा की प्रदेश इकाई की ओर से भेजा गया है परंतु स्पष्ट ​लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जारी किया जा रहा है। 

विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस क्यों दिया

दरअसल, विधायक चिंतामणि मालवीय ने विधानसभा में 18 मार्च को उज्जैन को आध्यात्मिक शहर बनाने का विरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने और भी कई बयान दिए जो पार्टी की पॉलि​सी के खिलाफ थे। उन्होंने एक विपक्षी नेता की विधानसभा में कल्पना के आधार पर सरकार पर आरोप लगाए। कांग्रेस के विधायकों एवं अन्य नेताओं से गुपचुप मुलाकात कर रहे हैं और इलाके के आपराधिक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });