मध्य प्रदेश के रीवा में, कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेता भागीरथी शुक्ला को 10 बदमाशों ने अपनी जाल में फंसाकर रेलवे तिराहे पर सबके सामने बेरहमी से पीटा। इस मामले में कांग्रेस पार्टी के विधायक अभय मिश्रा पर शक जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि शुक्ला पर हमला करने वाले मिश्रा के लोग हैं।
घात लगाए 10 लोगों ने अचानक हमला कर दिया
सूत्रों के मुताबिक, भागीरथी शुक्ला रेलवे स्टेशन की पार्किंग में मौजूद थे, तभी दो युवक कई गाड़ियों में चाबी लगाने लगे। जब शुक्ला ने विरोध किया, तो कहासुनी के बाद दोनों युवक गाली देकर भागने लगे। जब भागीरथी शुक्ला ने युवकों का पीछा किया और रेलवे तिराहे पर पहुंचे, तो वहां पहले से घात लगाए 10 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया।
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भागीरथी शुक्ला ने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनके बयान के बाद वे सुर्खियों में थे। एएसपी विवेक लाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि घायल की हालत अब स्थिर है और पहले से सुधार हो रहा है।
फिलहाल, पुलिस हमले के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |