मध्य प्रदेश की विधानसभा में आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर भ्रष्ट अधिकारी को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है। आरोप कांग्रेस पार्टी ने नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने लगाया है। भाजपा के अन्य विधायकों ने भी बिजली की समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री को टारगेट किया। यहां याद दिलाना जरूरी है कि ऊर्जा मंत्री स्वयं को एक आदर्श नागरिक और गांधीवादी मंत्री साबित करते हैं।
भाजपा के विधायक और मंत्री के बीच विधानसभा में बहस
विधानसभा में भिंड के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा- बिजली अधिकारी प्रदीप जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इसके सबूत मैं कई बार मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को दे चुका हूं लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली मिल रही है। इस पर कुशवाहा ने कहा- आप अधिकारी का लिखा जवाब पढ़ रहे हैं। प्रदीप जैन को सस्पेंड किया जाना चाहिए। इस पर मंत्री ने कहा- जैन की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराएंगे।
विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने भिंड में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक की लापरवाही से कटौती पर ध्यान आकर्षित किया। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- पर्याप्त बिजली दी जा रही है।
इसके बाद विधायक कुशवाहा ने कहा- मंत्री भ्रष्ट अधिकारी को बचा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच कराई जानी चाहिए। इस पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- विधायक ने जो सुझाव दिए हैं, उसके आधार पर जांच करेंगे। 31 मार्च के बाद संबंधित अधिकारी को हटा देंगे और वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराएंगे।
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की हाई प्रोफाइल ड्रामा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री प्रदीप सिंह तोमर प्रारंभ से ही हाई प्रोफाइल ड्रामा के लिए चर्चित रहे हैं। पहले वह किसी के भी चरणों में साष्टांग हो जाया करते थे। फिर उन्होंने गंदी नालियों में उतरकर उनकी सफाई करना शुरू किया। आजकल बिजली बचाने के लिए बिना प्रेस किया हुआ कुर्ता पहनते हैं। सरकार में जिस मंत्री पर बिजली का उत्पादन बढ़ाने की जिम्मेदारी है, वह बिजली बचाओ का संदेश देने के लिए बिना प्रेस किया हुआ कुर्ता पहनकर एयर कंडीशनर रूम में बैठते हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |