MPHC पंचायत विभाग के डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की वेतन विसंगति दूर करने के निर्देश - NEWS TODAY

प्रदेश की विभिन्न जनपद पंचायत में पदस्थ संविदा डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की वेतन संगति को 90 दिन के भीतर दूर करने हेतु हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देशित किया गया है। 

याचिकाकर्ताओं के वकील की दलील

संविदा डेटा एंट्री ऑपरेटर्स द्वारा विभाग के समक्ष मांग रखी गई थी कि उन्हें समकक्ष शासकीय पदों के वेतनमान के न्यूनतम वेतन एवं सातवें वेतनमान में पे मैट्रिक्स के आधार पर वेतनमान निर्धारित किया जाए। मांगों पर विचार नहीं होने के कारण, 84 संविदा कर्मचारियों द्वारा उच्च कोर्ट जबलपुर में याचिका दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता श्री अमित चतुर्वेदी ने कोर्ट को बताया कि वस्तुतः शासन द्वारा स्वयं ही आदेश दिनांक 22/07/2023 के पैराग्राफ नंबर 4 में प्रावधान है कि संविदा कर्मचारियों के समकक्ष शासकीय पदों के वेतनमान के न्यूनतम वेतन एवं सातवें वेतनमान में पे मैट्रिक्स के आधार पर वेतनमान निर्धारित किया जाए। प्रावधान के अनुसार, 52,000 + 20,200 + 2400 ग्रेड पे (छठवें एवं सातवें पे मैट्रिक्स के आधार पर) पर याचिकाकर्ताओं का निर्धारण किया जाना चाहिए। इसके विपरीत, 1900 ग्रेड पे पर निर्धारण किया गया है।  

अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी द्वारा कोर्ट को बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश का क्रियान्वयन सार्वभौमिक नहीं होकर, उसकी मनमानी व्याख्या कर पात्र संविदा कर्मचारियों को आर्थिक लाभ से वंचित किया जा रहा है।  सुनवाई के बाद, कोर्ट द्वारा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग को याचिकाकर्ताओं की वेतन विसंगति को 90 दिनों के अंदर त्रुटिरहित करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

याचिकाकर्ताओं की लिस्ट

  1. श्री मनोज कुमार सोनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत, कुंडम, जिला जबलपुर  
  2. श्री संतोष कुमार कुशराम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत कुंडम, जिला जबलपुर  
  3. श्री महेंद्र कुमार कुर्मी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत मझौली, जिला जबलपुर  
  4. श्री अखिलेश कोरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत पनागर, जिला जबलपुर  
  5. सुश्री अनीता सोनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत पाटन, जिला जबलपुर  
  6. सुश्री नेहा मालिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत शाहपुरा, जिला जबलपुर  
  7. श्री राकेश कुमार परोहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत सिहोरा, जिला जबलपुर  
  8. श्री मुकेश परमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बड़ौद, जिला आगर मालवा  
  9. श्री नटवर सिंह राठौड़, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत नलखेड़ा, जिला आगर मालवा  
  10. श्री नंदकिशोर लिहारे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत लांजी, जिला बालाघाट  
  11. श्री सिद्धार्थ बोधी रंगारे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत परसवाड़ा, जिला बालाघाट  
  12. श्रीमती अंशु बांसोड़, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत वारा सिवनी, जिला बालाघाट  
  13. श्री प्रेम मस्कारे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत कटंगी, जिला बालाघाट  
  14. श्री विनोद कुशवाहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत छतरपुर, जिला छतरपुर  
  15. सुश्री सावरूपिका चौहान, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा  
  16. श्री आशीष कुमार साल्किया, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत चौरई, जिला छिंदवाड़ा  
  17. श्री अनिल ढकने, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा  
  18. श्री प्रीतम धुर्वे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत हर्रई, जिला छिंदवाड़ा  
  19. श्रीमती सरस्वती उईके, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत मोहखेड़, जिला छिंदवाड़ा  
  20. श्री विवेक जोड़े, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत परासिया, जिला छिंदवाड़ा  
  21. श्री नरेश कुमार धुर्वे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत तामिया, जिला छिंदवाड़ा  
  22. श्रीमती रंजीता मरावी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत मेंहदवानी, जिला डिंडोरी  
  23. श्री शैलेंद्र यादव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बल्दी, जिला खंडवा  
  24. श्री धर्मेश कुमार हालेचा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत छैगांव माखन, जिला खंडवा  
  25. श्री महेंद्र सिंह ठाकुर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत हरसूद, जिला खंडवा  
  26. श्री पवन साध, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत खालवा, जिला खंडवा  
  27. सुश्री शालिनी गंगराड़े, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत खंडवा, जिला खंडवा  
  28. श्री संतोष इंगले, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत पंधाना, जिला खंडवा  
  29. सुश्री मंगला साहू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बीजाडांडी, जिला मंडला  
  30. श्री सुशील कुमार धुर्वे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत घुघरी, जिला मंडला  
  31. श्री राहुल कुशवाहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत मंडला, जिला मंडला  
  32. श्री ललित कुमार मार्को, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत मोहगांव, जिला मंडला  
  33. श्री रश्मि धुर्वे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत नैनपुर, जिला मंडला  
  34. श्रीमती कुसुम राजपूत, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत जौरा, जिला मुरैना  
  35. श्री सचिन शर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत कैलारस, जिला मुरैना  
  36. श्रीमती वंदना शर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत मुरैना, जिला मुरैना  
  37. श्री सौरभ शर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत पहाड़गढ़, जिला मुरैना  
  38. श्री रामकृष्ण मोबेकर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़  
  39. श्री अंशु मणि प्रसाद वर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत गंगेव, जिला रीवा  
  40. श्री नरेंद्र कुमार मिश्रा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत जवा, जिला रीवा  
  41. श्री नितिन कुमार शिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत छपारा, जिला सिवनी  
  42. श्री संदीप राय, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत केवलारी, जिला सिवनी  
  43. श्री संजय शर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत घंसौर, जिला सिवनी  
  44. श्री संजय भारद्वाज, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत लखनादौन, जिला सिवनी  
  45. सुश्री शबनम शहजादी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत सिवनी, जिला सिवनी  
  46. श्री पृथ्वीराज बांदे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बीना, जिला सागर  
  47. श्रीमती वर्षा अहिरवार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत खुरई, जिला सागर  
  48. श्री दीप श्रीवास्तव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत सागर, जिला सागर  
  49. श्री मनीष कुमार सेन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत शाहगढ़, जिला सागर  
  50. श्री तंजीम प्रवीण, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत अनूपपुर, जिला अनूपपुर  
  51. श्री अजय कुमार पांडे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत जैतहरी, जिला अनूपपुर  
  52. श्री सिंह पेंड्रम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत कोतमा, जिला अनूपपुर  
  53. श्री अरविंद कुशवाहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत भांडेर, जिला दतिया  
  54. श्री लोकेंद्र सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत सेंवढ़ा, जिला दतिया  
  55. श्री अरविंद पाटीदार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत शाजापुर, जिला शाजापुर  
  56. श्री भूपेंद्र रघुवंशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बासौदा, जिला विदिशा  
  57. श्री मनोज कुमार दांगी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत ग्यारसपुर, जिला विदिशा  
  58. श्री राजपाल सिंह दांगी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत कुरवाई, जिला विदिशा  
  59. श्री संदीप कुमार व्यास, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत लटेरी, जिला विदिशा  
  60. श्री मनोज कुमार सोनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत जैसीनगर, जिला सागर  
  61. श्री जितेंद्र रघुवंशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत नटेरन, जिला विदिशा  
  62. श्री सुनील रघुवंशी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत सिरोंज, जिला विदिशा  
  63. सुश्री राधा परस्ते, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर  
  64. श्री महेंद्र कन्नौजे, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत पानसेमल, जिला बड़वानी  
  65. श्री सुनील सोलंकी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत ठीकरी, जिला बड़वानी  
  66. श्री राहुल नामदेव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत करेली, जिला नरसिंहपुर  
  67. श्री सुरेंद्र राजोरिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत नरसिंहपुर, जिला नरसिंहपुर  
  68. श्री जगदीश कुशवाहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बैरसिया, जिला भोपाल  
  69. श्री संदीप पाटिल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत खकनार, जिला बुरहानपुर  
  70. श्री अमित त्रिवेदी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत देपालपुर, जिला इंदौर  
  71. श्री नितिन कचेकर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत मऊ, जिला इंदौर  
  72. श्री पवन धनेरिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत सांवेर, जिला इंदौर  
  73. श्री प्रमोद कुमार राठौरिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत गैरतगंज, जिला रायसेन  
  74. श्री राजेश कुमार धाकड़, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बाड़ी, जिला रायसेन  
  75. श्री कैलाश तामोल्या, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत आष्टा, जिला सीहोर  
  76. श्री प्रकाश कुमार मेवाड़ा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत सीहोर, जिला सीहोर  
  77. श्री मनीष पटेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत देवास, जिला देवास  
  78. श्री मनोज मालवीय, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत कन्नोद, जिला देवास  
  79. श्री कमल वर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत खातेगांव, जिला देवास  
  80. श्री रोहित अग्रवाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत आरोन, जिला गुना  
  81. श्री मुकेश मांझी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत राघौगढ़, जिला गुना  
  82. श्री जितेंद्र कुमार सोनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बिरसा, जिला बालाघाट  
  83. श्री नवीन कावड़े, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बालाघाट, जिला बालाघाट  
  84. श्री नितेश सेन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनपद पंचायत बमोरी, जिला गुना 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!