Mobile World Congress में सभी कंपनियां दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ नया कर रही हैं। इन सब के बीच Realme का Side Quest सुर्खियों में आ गया है। Realme ने दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ पुराना किया है, लेकिन पब्लिक के द्वारा पसंद किया जा रहा है।
Realme Interchangeable Lens Concept
यह एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसकी कैमरा साइड यानी बैक साइड पर Leica M Lens को माउंट किया जा सकता है। इसमें Glass-Covered Camera Island दिया गया है। दो कैमरा में पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड है। इसके साथ Custom 1-inch Type Sony-Made Sensor भी है, लेकिन Optics मिसिंग है। Leica M Lens को अटैच करने के लिए स्पेशल Leica M Mount Screw-On Adapter का उपयोग किया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि, इस स्मार्टफोन में आप Leica के सभी लेंस का उपयोग कर सकते हैं। Realme की तरफ से 73mm (3x) और 230mm (10x)Equivalent Lenses का उपयोग किया गया है।
अब स्मार्टफोन की बात
इस स्मार्टफोन में कुछ भी नया नहीं है। Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर पर चलता है। यह प्रोसेसर 2 साल पुराना है। इसका पूरा नाम Snapdragon 8 Gen 2 System on a Chip है। इसके बैक डिजाइन में भी कुछ स्पेशल और अनदेखा नहीं है बल्कि ऐसा लगता है जैसे Xiaomi 15 Ultra से कॉपी किया गया हो। सबसे खास बात यह है कि इस कांसेप्ट को प्रेजेंट करने वाली Realme पहली कंपनी नहीं है बल्कि 3 साल पहले सन 2022 में Xiaomi द्वारा लांच किया गया 12S Ultra स्मार्टफोन भी Leica M Lance को माउंट करने में सक्षम था।
Concept Phone
सबसे अंत में यह बताना भी जरूरी है कि यह एक Concept Phone है। इस तरह के स्मार्टफोन प्रदर्शनी और मेलों में कंपनियों द्वारा लोगों का ध्यान खींचने के लिए और अपनी इंजीनियरिंग क्षमता को सार्वजनिक करने के लिए डिस्प्ले किए जाते हैं। इस तरह के कॉन्सेप्ट फोन का Mass Production नहीं किया जाता इसलिए यह स्मार्टफोन ना तो आपकी नजदीकी Realme स्टोर पर मिलेगा और ना ही आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
---
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।