Google अब हेल्थ और मेडिकल के क्षेत्र में अपने योगदान का विस्तार करने जा रहा है। बताने की जरूरत नहीं कि वह वर्ल्ड लीडर बनना चाहता है और इसके लिए गूगल ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। अपने करोड़ों यूजर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से गूगल कुछ ऐसा करने जा रहा है जो शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ।
What People Suggest
Google Search में "What People Suggest" के नाम से एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है। यह दुनिया की सभी प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसके माध्यम से यूजर को, दूसरे लोगों के अनुभवों की जानकारी दी जाएगी। उदाहरण के लिए यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित है और उसके इलाज के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो वर्तमान में जो रिजल्ट मिलते हैं उसके अलावा What People Suggest के तहत आपको उन लोगों के एक्सपीरियंस की जानकारी भी मिलेगी जो आपसे पहले इस बीमारी से पीड़ित थे।
AI Summaries
Google Search में स्वास्थ्य से जुड़े विषय के लिए AI Summaries को भी डेवलप किया जा रहा है। इसके तहत गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके सामने वह सारांश प्रस्तुत कर देगा, जिसकी खोज आप कर रहे हैं। उदाहरण के लिए यदि आप किसी बीमारी के इलाज की खोज कर रहे हैं तो, AI Summaries के तहत गूगल सर्च पर आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि इसके बारे में इंटरनेट पर दुनिया भर में क्या कुछ उपलब्ध है।
भारत में मेडिकल स्टूडेंट और प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर गूगल के इन फीचर्स का काफी अच्छा उपयोग कर सकते हैं। इसके कारण डॉक्टर को दुनिया भर के मरीजों के एक्सपीरियंस और दुनिया भर के विशेषज्ञों की नवीनतम जानकारी मिलती रहेगी। महामारी के समय हमने देखा था कि, ज्यादातर डॉक्टर एक दूसरे से इलाज और दवाइयां के बारे में पूछ रहे थे। गूगल के इस फीचर की उपलब्धता के कारण अब डॉक्टरों को एक दूसरे से कम से कम यह पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी की कोई दवाई मरीजों पर कितना असर कर रही है। यह जानकारी उन्हें गूगल दे देगा।
AI Co-Scientist
सिर्फ हेल्थ और मेडिकल ही नहीं बल्कि Scientific and Biomedical के क्षेत्र में भी गूगल कम कर रहा है। न्यू यॉर्क में गूगल के एक इवेंट के दौरान घोषणा की गई है कि रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक नया AI सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। इस अभियान में पिछले महीने गूगल ने AI Co-Scientist लॉन्च कर दिया है। यह फीचर Virtual Scientific Collaborator के रूप में काम करेगा। इसके कारण शोध करने वाले विद्यार्थियों को literature का विश्लेषण करने, hypotheses प्रस्तावित करने में मदद मिलेगी। गूगल, शोधकर्ताओं को उनके रिसर्च गोल के आधार पर Experimental Approaches का सुझाव देगा और Existing Studies के बारे में संक्षिप्त में बता देगा।
TxGemma
TxGemma एक ओपन AI मॉडल है जिसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। गूगल का उद्देश्य है कि इस ओपन AI मॉडल के माध्यम से दवाइयां की विकास प्रक्रिया (Drug Development Process) में शोधकर्ताओं की सहायता करना है। इसके तहत यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि कोई नई दवाई जो बनाई जा रही है, वह कैसा काम करेगी। एक प्रकार से गूगल का या फीचर विकास प्रक्रिया के अधीन दवाइयां की भविष्यवाणी करेगा।
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |