मध्य प्रदेश सरकार की पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका बयान "अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है" वायरल होते हुए बिहार पहुंच गया है। इधर पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है। अपना अस्तित्व बचाने के लिए मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने अपने लोधी समाज के नेताओं को समर्थन में सड़कों पर उतार दिया है।
कांग्रेस पार्टी फ्रंट और भारतीय जनता पार्टी बैक फुट पर
"लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है और यह भिखारियों की सेना समाज को मजबूत नहीं, कमजोर बना रही है।" मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के इस बयान को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन इस मामले पर सियासत अब भी गर्म है। कांग्रेस इस बयान को लेकर अब डोर टू डोर कैंपेन चलाने जा रही है। पार्टी घर-घर पर्चे बांटेगी, जिन पर लिखा होगा-तुम भिखारी हो। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री प्रहलाद पटेल के इस बयान से दूरी बना रखी है।
वहीं, मंत्री जिस लोधी समाज से आते हैं उस समाज ने उनके समर्थन में मोर्चा संभाला है। समाज जिला स्तर पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कर रहा है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जला रहा है। भारी संख्या बल के साथ जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। लोधी समाज के नेता धमकी भरे बयान जारी कर रहे हैं।
जालम सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज ने कहा
मध्य प्रदेश में लोधी समाज की संख्या करीब 40 लाख से ज्यादा है। समाज को कांग्रेस और इसके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शक्ति प्रदर्शन पर मजबूर ना करें।
प्रदर्शनकारियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं प्रहलाद पटेल
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मध्य प्रदेश में जितने भी प्रदर्शन हो रहे हैं, पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल "जय लोध्रेश्वर, जय मध्यप्रदेश" नारे के साथ सभी प्रदर्शनकारियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके कारण प्रदर्शन उग्र होते जा रहे हैं। नेताओं के बयानों में धमकी और भरे शब्द सुनाई देने लगे हैं।
प्रहलाद पटेल का विवादित बयान बिहार पहुंचा
पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल का बयान बिहार पहुंच गया है। वहां पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। याद दिलाने की जरूरत नहीं की बिहार में चुनाव आने वाले हैं, लेकिन यहां याद दिलाने की जरूरत है कि लोकसभा चुनाव 2024 में, उत्तर प्रदेश के एक प्रत्याशी द्वारा दिए गए बयान ने, भारतीय जनता पार्टी को पूरे भारत में नुकसान पहुंचा दिया था। इससे पहले के लोकसभा चुनाव 2014-2019 में कांग्रेस पार्टी के एक नेता द्वारा दिए गए बयान ने, पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा दिया था।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |