मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में, CMHO दफ्तर में बुधवार शाम करीब 4 बजे हंगामा खड़ा हो गया। सीएमएचओ के दफ्तर में ज्ञापन देने के लिए जिले के 100 से ज्यादा Community Health Officer आए थे। सीएमएचओ डॉक्टर किरण वाडिवा की गैर मौजूदगी में वे ज्ञापन लेकर जब जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एलपी भकोरिया के चेंबर में पहुंचे, तो टीकाकरण अधिकारी भकोरिया ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। बोले-सीएमएचओ को ज्ञापन दीजिए।
CHO डॉक्टर विजय करोरिया व अशोक चौधरी ने माफी मांगी
इसी बात पर बहस हुई और थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ, हालांकि बाद में दो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण अधिकारी से लिखित में माफी मांग ली। अपने माफी नामा में कचनारिया के सीएचओ डॉक्टर विजय करोरिया व कांसोर-कला के अशोक चौधरी ने माफी मांगी। माफीनामे में उन्होंने लिखा-जो विवाद हुआ है, उसके लिए हाथ जोड़कर माफ मांग ली है। बतादें कि जब दोनों पक्षों के बीच विवाद हो रहा था, तब सीएमएचओ दफ्तर की अलग-अलग शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। विवाद के दौरान टीकाकरण अधिकारी डॉ. भकोरिया ने पुलिस को बुला लिया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन की मांगे
डॉ. भकोरिया ने जब ज्ञापन लेने से इनकार किया तो उन्होंने आवक-जावक शाखा में ज्ञापन की कॉपी जमा की। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन के अध्यक्ष रामबाबू वर्मा ने बताया कि ANM की गैर मौजूदगी में कई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण कर रहे हैं। इसके बदले मिलने वाली प्रोत्साहन की राशि 525 रुपए उन्हें नहीं दी जा रही है। इसके अलावा हर माह क्लेम की जाने वाली परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव की रकम भी उन्हें नियमित तौर पर नहीं दी जा रही है, जबकि इसके लिए सीएमएचओ दफ्तर में बैठे अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार हैं। इन्हीं मांगों को लेकर वे ज्ञापन देने सीएमएचओ के दफ्तर में आए थे।
पुलिस स्टेटमेंट
सूचना पर मैने सीएमएचओ दफ्तर में पुलिस फोर्स भेज दिया था, सभी को पुलिस थाने लेकर आने को कहा था। जब पुलिस वहां पहुंची, तो आपस में उनका राजीनामा हो गया। -यूएस मुकाती, कोतवाली थाना प्रभारी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |