भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी अपनी श्रेणी में भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने "हर घर लखपति स्कीम" लॉन्च की है। इसके तहत प्रत्येक RUPAY खाताधारक से कम से कम 593 रुपए महीने जमा करवाने का प्लान है। दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस में हमेशा से RD स्कीम चल रही है। पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम का ब्याज हमेशा सबसे ज्यादा होता है। आईए जानते हैं कि SBI और POST OFFICE की RD SCHEME में क्या अंतर है।
SBI की हर घर लखपति स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI 'हर घर लखपति' का नाम से एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम चला रहा है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर अपने अकाउंट में एक लाख रुपए या उससे अधिक जमा कर सकेंगे। इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को अधिकतम 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। सबसे न्यूनतम 593 रुपए मासिक, 10 साल के लिए जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एक टेबल निर्धारित की गई है। सबसे कम 3 साल के लिए जमा कर सकते हैं।
POST OFFICE की RD SCHEME
भारत के सभी पोस्ट ऑफिस में National Savings Recurring Deposit Account(RD) खुलता है। इसमें आप न्यूनतम ₹100 मासिक से अपनी सेविंग शुरू कर सकते हो। ₹10 के गुणांक में अपनी मंथली सेविंग में वृद्धि कर सकते हैं। दिनांक 1 जनवरी 2024 के बाद से 6.7 % per annum ब्याज मिलता है और सबसे अच्छी बात यह है कि, quarterly compounded ब्याज मिलता है। अर्थात ब्याज के ऊपर भी ब्याज मिलता है। इसकी दूसरी सबसे अच्छी बात है कि, यदि आपको पर्सनल लोन की जरूरत है तो उसे पर भी आपको अन्य लोगों की तुलना में कम ब्याज देना पड़ता है।
POST OFFICE RD LOAN पर कितना ब्याज लगता है
अगर आप RD पर लोन लेते हैं तो आपको लोन की रकम पर ब्याज 2% + RD खाते पर लागू ब्याज दर के रूप में लागू होगा। जैसे अभी RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है, ऐसे में अगर आप अभी RD पर ब्याज लेते है तो आपको 8.7% सालाना की ब्याज दर पर लोन मिलेगा। वहीं अगर आप RD कि बिना पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको ब्याज 10.50% से 24% तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |