शेयर बाजार का असाइनमेंट खराब है परंतु यह हमेशा नहीं रहने वाला है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि, जिन कंपनियों से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा रही है उनके भाव भी न्यूनतम स्तर पर आ गए हैं। अर्थात यह सही समय जब ऐसी कंपनियों के शेयर्स में इन्वेस्ट कर देना चाहिए। इसके कारण उम्मीद से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 55 से 95% तक रिटर्न मिल सकता है। इस समाचार में हम ऐसे ही कंपनियों की जानकारी दे रहे हैं।
PTC Industries share price target
PTC Industries Ltd, NSE: PTCIL फिलहाल ₹10000 पर चल रहा है। पिछले 1 महीने में 31% गिरावट दर्ज हुई है लेकिन पिछले 1 साल यानी 365 दिनों में अभी भी 19% रिटर्न दे रहा है। अपनी लिस्टिंग प्राइस से 456% हाई रिटर्न दे चुका है और सेंटीमेंट खराब होने के बावजूद पिछले 2 साल में 225 प्रतिशत रिटर्न दे रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टारगेट प्राइस 20070 अब तक नहीं बदला है। ICICI सिक्योरिटीज ने अपने ग्राहकों को सलाह दिया कि अच्छा मौका है। इस समय निवेश करेंगे तो ज्यादा मुनाफा मिलेगा।
Fineotex Chemical share price target
Fineotex Chemical Ltd NSE: FCL आज 220 रुपए पर आ गया है। पिछले 5 दिनों में 13%, 1 महीने में 30% और आज से 1 साल पहले की तुलना में 46% की गिरावट दर्ज हुई है। इसके बावजूद पिछले 5 साल में 935 प्रतिशत रिटर्न दे रहा है। KR चौकसी ने टारगेट प्राइस 366 घोषित किया है और अब तक इसमें कोई चेंज नहीं किया है। यदि आज ₹220 पर खरीदा और 366 पर बेच दिया तो 66% रिटर्न मिलने की संभावना है।
Solar Industries share price target
Solar Industries India Ltd, NSE: SOLARINDS के शेयर्स का मूल्य 8700 चल रहा है। पिछले 1 महीने में लगभग 9% और पिछले 6 महीने में 20% नुकसान के बावजूद आज से 1 साल पहले शेयर खरीदने वाले को 19% रिटर्न मिल रहा है। 5 साल पहले 6 मार्च 2020 से लेकर 12 अप्रैल 2024 तक जितने भी लोगों ने इस कंपनी में इन्वेस्ट किया है उन सबको दो प्रतिशत से लेकर 650% तक रिटर्न मिल रहा है। ICICI सिक्योरिटीज ने सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर्स का टारगेट प्राइस 13720 घोषित किया है। यदि 8710 पर खरीदा और 13700 पर बेच दिया तो 55% से अधिक रिटर्न मिलने की संभावना है।
CIE Automotive India share price target
CIE Automotive India Ltd, NSE: CIEINDIA के सारे शेयर होल्डर्स घाटे में चल रहे हैं। कंपनी 23 जून 2023 को 513 रुपए पर लिस्ट हुई थी। ऑल टाइम हाई 622 और ऑल टाइम Low ₹370 है। आज की स्थिति में इस कंपनी के शेयर्स 375 में मिल रहे हैं। ICICI सिक्योरिटीज ने CIE Automotive India share price target ₹560 घोषित किया है। यदि इस कंपनी के शेयर्स को 375 रुपए पर खरीदा और 550 रुपए पर बेच दिया तो 45% से अधिक रिटर्न मिलने की संभावना है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।