SUNNY LEONE के मेकअप आर्टिस्ट की BHOPAL में मौत, शूटिंग के लिए आया था

बॉलीवुड स्टार सनी लियोन के मेकअप आर्टिस्ट सलीम खान की भोपाल के एक होटल में संदिग्ध मौत हो गई। उनकी डेड बॉडी बाथरूम में पड़ी मिली। सनी लियोन की यूनिट यहां पर शूटिंग के लिए आई थी। एक दिन बाद सनी लियोन आने वाली थी। 

यह घटना एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। सलीम के साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने उसे देर रात बाथरूम में अचेत अवस्था में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि सलीम की मौत साइलेंट हार्ट अटैक के कारण हुई होगी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आया था सलीम

जानकारी के मुताबिक, भोपाल में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की एक फिल्म की शूटिंग होनी थी, जिसके लिए फिल्म की पूरी टीम यहां पहुंची हुई थी। मेकअप आर्टिस्ट सलीम भी इसी सिलसिले में मुंबई से आया था। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से फिल्म क्रू के सदस्य और होटल स्टाफ हैरान हैं।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि सलीम के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि जब वह रात को उठा तो बाथरूम में उसका शव पड़ा देखा, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!