मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष स्थापना लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन जिले के एक तहसील कार्यालय में छापामार कार्रवाई करते हुए, तहसीलदार की महिला क्लर्क दीपा चेलानी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दीपा चेलानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला कर्मचारी ने शिकायतकर्ता को कहा था कि रिश्वत की रकम तहसीलदार को देने के लिए प्राप्त कर रही है परंतु लोकायुक्त पुलिस को अब तक उसने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
पट्टे की जमीन में त्रुटि संशोधन के लिए ₹10000 की रिश्वत
आवेदक हाकम चौहान पिता भैरूलाल निवासी मादुपुरा जमीन खेड़ा खजूरिया, महिदपुर द्वारा दिनांक 06.03.2025 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि उसके द्वारा महिदपुर तहसील कार्यालय में पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में संशोधन करवाने के लिए आवेदन दिया था। जिसके एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ दीपा चेलानी द्वारा 10,000 रिश्वत की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन करवाया और ऑडियो एविडेंस कलेक्ट करने के बाद ट्रैप दल का गठन किया। ट्रैप दल में डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, इंस्पेक्टर हिना डावर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक मोहम्मद इसरार, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीता बेस, आरक्षक ऋतु मालवीय, कम्प्यूटर टाइपिस्ट अंजलि आदि को शामिल किया गया।
महिदपुर तहसील कार्यालय की क्लर्क दीपा चेलानी गिरफ्तार
प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम देना मंजूर कर लिया। तहसीलदार की क्लर्क दीपा चेलानी ने उसे तहसील कार्यालय में बुलाया। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट दिए थे। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम तहसीलदार की लिपिक दीपा चेलानी को दी, मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने दीपा चेलानी को पकड़ लिया। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।