मुंबई की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। जिसके डॉक्यूमेंट की स्टडी LONG TERM INVESTMENT और IPO LISTING GAIN दोनों दृष्टि से की जानी चाहिए। कंपनी के प्रॉफिट में सिर्फ 1 साल में 117% वृद्धि अपने आप में GMP का कारण बन सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने Issue Price Band ओपन नहीं किया है परंतु यह क्लियर हो गया है कि आईपीओ साइज 3500 करोड़ है। अर्थात ज्यादा से ज्यादा लोगों को अलॉटमेंट हो पाएगा।
About Avanse Financial Services Limited in Hindi
AVANSE FINANCIAL SERVICES LIMITED कंपनी की स्थापना सन 1992 में हुई थी। AMIT GAINDA इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। इससे पहले कंपनी का तीन बार नाम बदला और बड़े पैमाने पर डायरेक्टर्स के फिर फेरबदल हुए हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है। यह कंपनी एक NBFC - Non-Banking Financial Company है परंतु यह कंपनी सिर्फ एजुकेशन कैटेगरी में लोन बांटने का काम करती है। अपन इसे EdFin कंपनी का सकते हैं। यह मूल रूप से तीन प्रकार के लोन देती है:-
- Education Loans for Students
- Growth Capital for Educational Institutions
- Education Infrastructure Loans
स्टूडेंट को विदेश में शिक्षा के अलावा भारत में प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए लोन दिया जाता है।
Value-Added Services
यह कंपनी सिर्फ लोन देकर कर ब्याज नहीं कमाती बल्कि जिन्हें लोन देती है उनसे और भी कई प्रकार की कमाई करती है। लोन लेने वालों का Life Insurance, Health Insurance, Travel Insurance, स्वास्थ्य और कल्याण सेवाएं, विदेशी मुद्रा अधिनियम, फाइनेंशियल हेल्थ रिपोर्ट्स, विदेशी बैंकों में खाता खुलवाना और उनके संचालन में मदद करना, इत्यादि काम भी करती है।
कंपनी ने दावा किया है कि 31 मार्च 2024 की स्थिति में भारत की 545 लोकेशंस पर इस कंपनी की Hybrid Presence थी। टोटल 19 ब्रांच, 215 सेल्स टीम, 320 एजुकेशन एडवाइजर्स और एग्रीगेटर, 452 डायरेक्ट सेल्स एजेंट और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपने कारोबार को लगातार बढ़ा रही है।
Avanse Financial Services Limited Financial Info
कंपनी पुरानी है और देश भर में नेटवर्क है परंतु फाइनेंशियल के मामले में कंपनी ने सिर्फ 2 साल का रिकॉर्ड पब्लिक किया है। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 75% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 117% वृद्धि हुई है। यह एक उत्साहवर्धक नंबर है परंतु स्टॉक मार्केट की परंपरा में कम से कम 3 साल के आंकड़े प्रस्तुत किए जाते हैं। इस कंपनी ने 31 मार्च 2022 की फाइनेंशियल इनफॉरमेशन क्यों पब्लिक नहीं की, इन्वेस्टर्स के लिए यह अपने आप में एक प्रश्न हो सकता है।
Avanse Financial IPO Apply or Not
फिलहाल ना तो आईपीओ ओपन हुआ है और ना ही कंपनी ने अपनी सारी जानकारी सार्वजनिक की है। अभी तक किसी ने भी इस कंपनी को रिव्यू नहीं किया है परंतु अब तक जो जानकारी सार्वजनिक की गई है उसमें क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2022 के फाइनेंशियल नंबर को डिस्क्लोज नहीं करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा दूसरी सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि, कंपनी के बोर्ड और मैनेजमेंट में लगातार परिवर्तन होते रहे हैं। फाइनेंशियल देखें तो 31 मार्च 2024 की स्थिति में कंपनी की कुल संपत्ति 14,343.84 करोड़ थी और इसके विरुद्ध कंपनी के ऊपर 10,135.25 करोड़ का कर्ज हो चुका था।
ऐसी स्थिति में कोई दूसरा बैंक तो कंपनी को लोन नहीं देगा। यह माना जा सकता था कि, कारोबार को बढ़ाने के लिए कंपनी ने शेयर बाजार में सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है परंतु 100% ऐसा भी नहीं है। कंपनी पब्लिक से 3500 करोड़ की मांग कर रही है, लेकिन कंपनी के कारोबार में केवल 1000 करोड़ ही लगे जाएंगे। 2500 करोड़ कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे और उनके शेयर्स पब्लिक में बांट दिए जाएंगे। यानी 2500 करोड रुपए की ओनरशिप ट्रांसफर होगी। यह पैसा कंपनी की ग्रोथ के काम नहीं आएगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |