Upcoming IPO - 2 साल से लगातार 100% से अधिक प्रॉफिट देने वाली कंपनी में हिस्सेदारी का मौका

एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है जो समुद्र के रास्ते होने वाले ट्रांसपोर्टेशन के कारोबार में काम करती है। पिछले 2 साल से कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 100% से अधिक चल रहा है। सिर्फ सवा लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करके आप भी इस कंपनी के कारोबार में हिस्सेदार बन सकते हैं। आपको यह स्वतंत्रता भी रहेगी कि आपका जब मन करे, अपनी हिस्सेदारी लेकर कंपनी से बाहर निकाल सकते हैं। 

About Paradeep Parivahan Limited in Hindi 

कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुई थी। Mr. Khalid Khan, Ms. Fouzia Khan, Mr. Pravat Kumar Nandi and Ms. Parbati Priya Nandi इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस जगतसिंहपुर, ओड़िशा राज्य में है। यह कंपनी Port Service Provider है, अर्थात समुद्र के रास्ते माल के ट्रांसपोर्टेशन वाले कारोबार में है। जो Logistics, Ship Husbandry और Stevedoring इत्यादि काम करती है। Paradip Port ओड़िशा में स्थित है। कंपनी का कारोबार Gopalpur, Paradip,Haldia, Visakhapatnam, Jajpur, Joda & Barbil, Chandikhol, Cuttack, और Talcher में फैला हुआ है। 

इसके अलावा कंपनी एग्रीकल्चर के लिए केमिकल्स (Diammonium Phosphate - DAP) भी बनती है। 1 मार्च 2025 की स्थिति में कंपनी में 11124 कर्मचारी काम कर रहे थे। 

Paradeep Parivahan IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Mon, Mar 17, 2025
  2. IPO Close Date - Wed, Mar 19, 2025
  3. Tentative Allotment - Thu, Mar 20, 2025
  4. Initiation of Refunds - Fri, Mar 21, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Fri, Mar 21, 2025
  6. Tentative Listing Date - Mon, Mar 24, 2025
  7. Cut-off time for UPI - 5 PM on March 19, 2025 

Paradeep Parivahan IPO - Investment, GMP

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Issue Price Band - ₹93 to ₹98 per share
  3. Lot Size - 1,200 Shares 
  4. Investment - ₹1,17,600
  5. GMP - 0%

Paradeep Parivahan Limited Financial 

पिछले 1 साल 2023-2024 में कंपनी के रेवेन्यू में 4.34% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 128.96% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले 2022-2023 में कंपनी को रेवेन्यू में 7.48% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 130.99% वृद्धि हुई थी। यह नंबर काफी आकर्षक है परंतु 30 सितंबर 2024 तक का कारोबार कुछ अच्छा सा नजर नहीं आ रहा है। हालांकि 31 मार्च 2025 तक, 6 महीना में काफी कुछ बदल सकता है लेकिन यदि पिछले 6 महीने के बराबर अगले 6 महीने का कारोबार मान लिया जाए तो कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 30% की वृद्धि होगी परंतु प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 30% का नुकसान होगा। 

Paradeep Parivahan IPO Apply or Not

  • कंपनी 20 साल पुरानी है, अच्छी बात है। 
  • कंपनी प्रॉफिट में चल रही है, अच्छी बात है। 
  • 92.59% शेयर्स कंपनी के प्रमोटर्स के पास है, अच्छी बात है। 
कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है और वर्किंग कैपिटल की जरूरत है इसलिए सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। यह कंपनी पब्लिक से टोटल 44.86 करोड़ रुपए मांग रही है। पूरा का पूरा पैसा कंपनी के कारोबार में लगा दिया जाएगा। कोई भी पुराना शेयर होल्डर प्रॉफिट बुक करके EXIT नहीं कर रहा है। कंपनी ₹10 बेसिक प्राइस वाला शेयर 98 रुपए में बेचना चाहती है। कंपनी की Total Borrowing 46 करोड़ है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें.

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });