भारत के शेयर बाजार में, मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में तीन ऐसी कंपनियों के सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत होने जा रहे हैं जो अपने-अपने सेक्टर में धमाकेदार कम कर रही है। तीनों कंपनियां और अधिक बड़े पैमाने पर काम करना चाहती है इसलिए Initial public offering लाई है। इनमें से एक कंपनी का तो 3 साल का वार्षिक औसत प्रॉफिट 66% से अधिक है।
Desco Infratech Limited IPO
इस कंपनी की स्थापना सन 2011 में हुई थी। Ms. Indiraben Pruthubhai Desai, Mr. Pankaj Pruthu Desai, Ms Hina Pankaj Desai, Mr. Malhar P Desai and Mr Samarth Pankaj Desai इसके प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस सूरत गुजरात में है। यह एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो सिटी गैस डिसटीब्यूशन, पावर ट्रांसमिशन, पावर सप्लाई सिस्टम और रेनवाल एनर्जी सॉल्यूशंस में इंजीनियरिंग, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन का काम करती है। कंपनी का कारोबार 14 राज्य और 55 से अधिक शहरों में फैला हुआ। आईपीओ 24 मार्च को ओपन होगा और 26 मार्च को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट 27 मार्च को होगा और लिस्टिंग की तारीख 1 अप्रैल है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट डेढ़ लाख रूपए है। कंपनी का 3 साल का PAT CAGR 66.63% है।
ATC Energies System Limited IPO
कंपनी की स्थापना सन 2020 में हुई थी। Sandeep Gangabishan Bajoria कंपनी के प्रमोटर हैं और कंपनी का ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। यह कंपनी एनर्जी सेक्टर में काम करती है। लिथियम आयन बैटरी का उत्पादन करती है। बड़े बैंक, ऑटोमोबाइल सेक्टर एवं अन्य को इंटीग्रेटेड एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी की फैक्ट्री asai (वसई), Thane (ठाणे) और Noida (नोएडा) में हैं। यह कंपनी बैंकों के लिए एटीएम मशीन, पीओएस मशीन, मोबाइल सेक्टर के लिए दो और तीन पहिया वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण, Industrial UPS, एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और Weighing Scales का निर्माण करती है। पिछले 3 सालों में कंपनी की प्रॉपर्टी लगातार बढ़ रही है। साल 2023 कंपनी के कारोबार के लिए गड़बड़ था। बाकी सालों में तरक्की दिखाई दे रही है। यह आईपीओ 25 मार्च को ओपन होगा और 27 मार्च को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट 28 मार्च को और लिस्टिंग 2 अप्रैल को है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट अभी डिक्लेअर नहीं की गई है।
Shri Ahimsa Naturals Limited IPO
कंपनी की स्थापना सन 1990 में हुई थी। Mr Nemi Chand Jain, Mrs Sumitra Jain, Mr Amit Kumar Jain, Mr Sumit Jain, Mrs Prerna Jain, M/s Ahimsa Holdings Private Limited and M/s Bimneer Investments Private Limited इसके प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस राजस्थान में जयपुर के निकट बगरू में है। बगरू प्रिंट चंदेरी साड़ी आपने भी सुनी होगी परंतु यह कंपनी नेचुरल कैफ़ीन और ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट का उत्पादन जल्दी है। इसके प्रोडक्ट भारत के बाहर अमेरिका, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और थाईलैंड तक जाते हैं। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर राजस्थान में है। पिछले 3 साल में Revenue CAGR: -16.22%, Profit After Tax CAGR: -5.99% है। यह आईपीओ दिनांक 25 मार्च को ओपन होगा और 27 मार्च को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट की तारीख 28 मार्च और लिस्टिंग की तारीख 2 अप्रैल है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹1,42,800 है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |