Tour packages, Travel Support, Wildlife & Nature Tourism का काम करने वाली बिजनेस फर्म VOILA QUEST BHOPAL के संचालक श्री हिमांशु शर्मा को छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, कि उन्होंने छिंदवाड़ा के एक व्यक्ति से फ्लाइट का टिकट बुक करने के लिए ₹50000 एडवांस लिया और ना तो फ्लाइट का टिकट बुक किया और ना ही पैसे वापस किए।
अमित राय की शिकायत पर कार्रवाई हुई
छिंदवाड़ा पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि, दिनांक 21 मार्च 2025 को प्रार्थी अमित राय पिता प्रदीप राय उम्र 45 साल निवासी बुधवारी बाजार छिंदवाड़ा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर VOILA QUEST टूरिज्म टूर पैकेज संचालक हिमांशु शर्मा निवासी भोपाल के द्वारा टूर पैकेज बुक किया जाता है। प्रार्थी द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2025 को हिमांशु शर्मा से फोन पे बात कर गुवाहटी जाने के लिये फ्लाइट की चार टिकिट पचास हजार रूपये में दिनांक 03 मार्च 2025 की बुक करवाते हुये हिमांशु शर्मा के QR CODE पर प्रार्थी के द्वारा UPI के माध्यम से पचास हजार रूपये ट्रांसफर किये गये।
भोपाल के हिमांशु शर्मा के खिलाफ धारा- 318-4 बीएनएस का मामला
हिमांशु शर्मा के द्वारा प्रार्थी कि न तो टिकिट बुक की और ना ही पचास हजार रूपये वापस किये। प्रार्थी के द्वारा कई बार कॉल एवं मैसेज के माध्यम से हिमांशु शर्मा से रूपये वापस मांगे गये लेकिन हिमांशु शर्मा द्वारा रूपये वापस नहीं किये गये। हिमांशु शर्मा द्वारा बेईमानी की नियत से टिकिट बुक करने के नाम पर रूपये लेकर धोखाधड़ी करने पर अपराध क्रमांक- 166/2025 धारा- 318(4)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रतापसिंह द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि इस प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो को झांसे में लेकर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे। थाना प्रभारी कोतवाली उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा सउनि0 ब्रिजेश रघुवंशी के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिये भोपाल रवाना की गई। पुलिस टीम के द्वारा भोपाल जाकर आरोपी हिमांशु पिता विनोद शर्मा उम्र 32 साल निवासी रामानंद कॉलोनी लालघाटी भोपाल जिला भोपाल को उसके ऑफिस से पकड़कर, पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी से पुलिस ने VOILA QUEST कंपनी का रजिस्ट्रेशन, VOILA QUEST की सील आरोपी के द्वारा चलाये जा रहे दो मोबाइल फोन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का बैंक खाता फ्रिज किया जा रहा है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |